भांजी की आड़ में शिवराज मामा को ब्लैकमेल करने की तैयारी

 

भाजपा के ट्विटर बॉय ने लिया ठेका

किसकी सुनेंगे मुख्यमंत्री : शराब तस्कर की बेटी की या मध्यप्रदेश की अपनी लाखों बहन भांजियों के हित की

खबर नेशन / Khabar Nation


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ब्लैकमेल करने की तैयारी की जा रही है । शराब तस्कर को संरक्षण दिलवाने भारतीय जनता पार्टी के एक ट्विटर बॉय ने मध्यप्रदेश को कलंकित करने षड़यंत्र रच डाला । 
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सोशल मीडिया कैंप में एक ट्विटर मैसेज को बड़ी तेजी से वायरल कराया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि हाल ही में लंदन में पढ़ने वाली एक शराब व्यवसाई की बेटी दिव्या असुदानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए लिखा है कि " मामाजी,इस भांजी की गुहार सुन लीजिए और मेरे पिताजी को भ्रष्टाचारी कंस रुपी अधिकारियों से बचा लीजिए" । इसी के साथ ही एक और ट्वीट मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंगित करते हुए लिखा गया है कि मेरे पिता किशन असुदानी भोपाल में शराब व्यापारी हैं, उन्हें कुछ अधिकारियों से जान का खतरा है। आदरणीय गृहमंत्री जी विनम्र निवेदन है कि पिता जी को सुरक्षा मुहैया करा दीजिए और षड्यंत्रकारियों पर कठोर कार्रवाई कीजिए । दोनों ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी में टाइप किया हुआ पत्र भी टैग किया गया है। लंदन में रह रही उक्त युवती ने प्रमुख सचिव वाणिज्य कर दीपाली रस्तोगी, डीजीपी विवेक जौहरी, डी आई जी इरशाद वली और रायसेन एस पी मोनिका शुक्ला को भी इस पत्र की प्रतिलिपि सौंपी है। 
उल्लेखनीय है कि उक्त शराब व्यवसाई किशन असुदानी उर्फ खग्गू एवं अन्य चार अज्ञात को कोरोना संक्रमण के दौरान शराब दुकान के पीछे वाले दरवाजे से आल्टो कार में चोरी छिपे शराब रखते हुए भोपाल के गांधीनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था । इस दौरान आरोपी कोविड 19 के तहत केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन कर रहे थे । यह मामला सीधे सीधे शराब तस्करी से जुड़ा हुआ था।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में महिला सम्मान और उनके संरक्षण को लेकर खासे चिंतित रहते हैं । मुख्यमंत्री शिवराज की इस ताकत और कमजोरी का फायदा उठाकर शराब तस्कर और भाजपा के एक ट्वीटर बॉय ने मुख्यमंत्री को आकर्षित करने का षड़यंत्र रच डाला । देखना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विवेक का इस्तेमाल कर शराब तस्कर की बेटी और तथाकथित भांजी ( जब किसी स्वार्थ को लेकर गुहार लगाई जाए) या अपनी उन लाखों बहनों और बेटियों , भांजियों के हित में कदम उठाते हैं ( जिनके परिजन , शराब तस्करों द्वारा बेची जा रही घटिया स्तर की शराब पीकर परिवार में झगड़ा करते हैं या बीमार रहते हैं) । 
मध्यप्रदेश सरकार की इस मामले में कार्रवाई को देखना दिलचस्प रहेगा लेकिन सूत्रों के अनुसार भाजपा के ट्वीटर बॉय ने उक्त शराब तस्कर को बचाने इस षड्यंत्र के बदले मोटी रकम ऐंठी है । जिसकी चर्चा भाजपा कार्यालय में दबे छिपे स्वरों में भरपूर की जा रही है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment