भाजपा को नंबर-1 बनाएं स्वच्छता में नं.1 शहर के लोगः शिवराजसिंह चौहान

खबरनेशन / Khabarnation

भाजपा को नंबर-1 बनाएं स्वच्छता में नं.1 शहर के लोगः शिवराजसिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा- और भी सशक्त होगी प्रदेश की आर्थिक राजधानी

इंदौर ने स्वच्छता अभियान में रोशन किया है पूरे प्रदेश का नाम

 

                इंदौर। इंदौर शहर की जनता पूरे प्रदेश के लिए रोड मॉडल है। यहां के लोगों ने जिस तरह से इंदौर को स्वच्छता अभियान में नंबर-1 पर रखा है, उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी को भी नंबर-1 पर ही रखेंगे। सरकार और सरकारी मशीनरी तो अपना काम करती ही है, लेकिन जब तक लोगों में जागरूकता न हो, तब तक सारे प्रयास विफल ही रहते हैं। इसलिए जरूरी है कि जागरूक रहकर ही मतदान भी करें, ताकि आपका बहुमूल्य वोट सही जगह पर जाएं। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को इंदौर में आयोजित सभाओं में कही। 

       मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार देर शाम इंदौर जिले की विधानसभाओं में पहुंचे। उन्होंने जिले के देपालपुर विधानसभा के बेटमा में पार्टी प्रत्याशी मनोज पटेल, विधानसभा राऊ में मधु वर्मा, इंदौर क्रमांक-5 के मूसाखेडी में महेंद्र हार्डिया, इंदौर क्रमांक-2 में रमेश मेंदोला और इंदौर क्रमांक-1 के कुशवाह नगर में पार्टी प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता के समर्थन में आयोजित सभाओं को संबोधित किया।

आर्थिक राजधानी को सशक्त बनाने करेंगे काम

                मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर शहर ने स्वच्छता अभियान में पूरे मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। लगातार दो वर्षों तक इंदौर स्वच्छता में नंबर एक पर आया है। इसके अलावा यह शहर प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक राजधानी भी है। उन्होंने कहा कि आप हमें आशीर्वाद दें, हम हमारी आर्थिक राजधानी को और सशक्त करने का काम करेंगे। इसके लिए जो भी जरूरी होगा, कदम उठाएंगे।

सत्ता के लिए मछली की तरह तड़प रहे हैं कांग्रेसी

                मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग अब मछली की तरह तड़प रहे हैं। जिस तरह से मछली को पानी से बाहर निकालो और वह तड़पती है, इसी तरह कांग्रेस 15 वर्षों से सत्ता से दूर है। अब वे सत्ता में वापसी के लिए तड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को मैं कांटे की तरह चुभ रहा हूं। कांग्रेस के राजा-महाराजा और उद्योगपतियों को रातों में नींद नहीं आ रही है, वे रात-रातभर करवटें बदल रहे हैं कि हमें कब कुर्सी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोता तो मैं भी नहीं हूं, लेकिन मैं जनता की सेवा के लिए नहीं सोता हूं, उनके विकास के बारे में सोचता रहता हूं, इसलिए नहीं सोता हूं।

स्वागत के लिए उमड़ा शहर

                मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए इंदौर शहर की जनता उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री शहर में जहां से भी गुजरे,  लोगों ने मुख्यमंत्री की जय-जयकार के नारे लगाए तो वहीं मामा-मामा कहकर उन्हें संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री की सभाओं के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment