अर्जुन पुत्र राहुल को अभिमन्यु बनाने की तैयारी

 


चुरहट में भाजपा ने बिछाया चक्रव्यूह 

खबर नेशन / Khabarnation

भारतीय राजनीति के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह "राहुल" को भारतीय जनता पार्टी ने अभिमन्यु बनाने की तैयारी कर ली है । इसके लिए भाजपा ने अजय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र चुरहट में चक्रव्यूह बिछाने की तैयारी शुरु कर दी है। गौरतलब है कि अभिमन्यु  महाभारत में एक योध्दा के तौर पर जाना जाता है।
अजय सिंह मध्यप्रदेश विधान सभा में विपक्ष के नेता है । जो कि सीधी जिले के चुरहट विधान सभा क्षेत्र से 1985 से कभी चुनाव नही हारे हैं । अजय सिंह को अपने जीवन के सब से कठिन मुकाबले का सामना इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनाव में करना पड सकता है।

इस बात कि वजह यह है कि उन के  खिलाफ अब की बार खडे होने वाले उम्मीदवारों में उन की इकलौती बहन वीणा सिंह भी हो सकती हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि वीणा सिंह ने अब की बार चुरहट से चुनाव लडने के लिये अपना मन बना लिया है और वो अपने भाई को टक्कर देने के लिये तैयार हैं।
यह अलग बात है कि अजय अपनी बहन के उन के खिलाफ चुनाव लडने से जरा भी भयभीत नहीं और उन को अपनी जीत का पूरा भरोसा है।

जो भी हो अभी तक यह तय नहीं है कि वीणा सिंह किसी भी दल के टिकट पर लडेंगी या फिर वो निर्दलीय ही चुनाव के मैदान में उतर जायेंगी।

हो सकता है कि भाजपा वीणा को अपनी ओर से टिकट दे दे पर अभी यह कहना मुश्किल है कि वो इस टिकट को लेंगी या नहीं।
भाजपा या तो वीणा सिंह को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ा सकती हैं या फिर अपरोक्ष समर्थन दे सकती हैं। भाजपा का मकसद अजय सिंह"राहुल को चुरहट में उलझाकर विंध्य के अन्य विधानसभा क्षेत्रों पर अपनी राह आसान बनाना चाहती है।

गौरतलब है कि वीणा सिंह हाल ही में तब चर्चा में आईं जब उन्होंने अपनी माँ के साथ भोपाल की अदालत में संपत्ति विवाद संबधी एक मामला अजय सिंह के खिलाफ प्रस्तुत किया। इस दौरान मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक उधोगपति सैम वर्मा भी अजय सिंह की माँ श्रीमती सरोज सिंह और बहन वीणा सिंह के साथ मौजूद रहे। 
 अजय सिंह के पारिवारिक विवाद को भाजपा और खासकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़े नजदीकी हवा दे रहे हैं। गौरतलब है कि अदालत में पारिवारिक मामले के जाने की पूर्व संध्या को सैम वर्मा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक नजदीकी रिश्तेदार जो मध्यप्रदेश में आय पी एस अधिकारी हैं के साथ लंबी मुलाकात हुई थी।जिसे सैम वर्मा ने खबर नेशन से स्वीकारा भी था ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment