आय ए एस जे एन कंसोटिया को अजाक्स से हटाने की मुहिम

 

खबर नेशन

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आय ए एस अधिकारी जे एन कंसोटिया को अजाक्स संघ से हटाने की मुहिम छेड़ दी गई है। इस बाबत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के महादेवी वर्मा सभागार हिंदी भवन में एक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। 8 जुलाई को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के लिए आयोजकों ने आमंत्रितों से खाना पानी साथ लाने का आग्रह किया है।
 अजाक्स बचाओं आंदोलन आयोजकों ने अजाक्स संघ के कर्ताधर्ताओं पर बपौती के तौर पर संघ के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस सम्मेलन में वर्तमान कर्ताधर्ताओं की कारगुजारियों के कच्चा चिठ्ठा खोलने का दावा किया जा रहा है।   इससे संबधित मैसेज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
 अजाक्स में हो रहे दो फाड़ को लेकर यह खुलासा नहीं किया गया है कि मुहिम किन लोगों के खिलाफ है । सूत्रों के अनुसार मुहिम कंसोटिया के बढते प्रभाव को लेकर चलाई जा रही है।
जब इस बारे में अजाक्स प्रांताध्यक्ष जे एन कंसोटिया से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है । सूत्रों के अनुसार अजाक्स से जुड़े कई प्रमुख लोग इस सम्मेलन को विफल करने की तैयारी में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी। जिसमें आईएएस अधिकारी जे एन  कंसोटिया  सीएम शिवराज सिंह चौहान के चरणों में बैठकर बात करते नजर आ रहे थे।

 राजनीतिक विशेषज्ञों ने इस दौरान तीखी टिप्पणी की थी कि एक IAS अधिकारी का सीएम के चरणों में बैठना दिखाता है कि नौकरशाही आज भी चरणों में ही है।

तस्वीर में सीएम के पैरों के पास बैठे ये अफसर काफी खुश भी नजर आ रहे थे । प्रशासनिक हलकों में भी तब दबे छुपे स्वरों में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस व्यवहार की तीखी आलोचना  की थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment