मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति विरोधी है और मुसलमानों की पक्षधर है

 

सागर में जिन्दा जलाकर मारे गये दलित युवक के परिवार को प्रदेश सरकार 25 लाख रूपया आर्थिक मदद, आवास व्यवस्था तथा परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दे

खबर नेशन /Khabar Nation

इंदौर/भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व सांसद श्री चिन्तामण मालवीय ने आज सागर के दलित युवक धनप्रसाद अहिरवार को जिन्दा जलाकर मारने की घटना को विभत्सव बताते हुए कड़ी निंदा करते हुए आज भाजपा कार्यालय पर पत्रकार बंधुओं से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति विरोधी है और मुसलमानों की पक्षधर है। सरकार की लापरवाही से ईलाज के अभाव में एक दलित युवक की जान गई एवं दबंगों ने घर में घुसकर मिट्टी का तेल डालकर युवक को जिन्दा जला डाला।

14 जनवरी 2020 को सागर के धनप्रसाद अहिरवार निवासी आवासीय कालोनी धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड को आरोपीगण अज्जू पठान एवं उसके 15 से 20 साथियों द्वारा मिट्टी का तेल डालकर जिन्दा जलाकर उसकी हत्या कर दी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा इसकी घोर निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से धनप्रसाद के परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद की मांग की है। साथ ही परिवार के लिये एक आवास और परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी भी दे। इस मांग के साथ आज कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया।

श्री मालवीय ने कहा कि दलित युवक को मारने वालों में 15-20 लोग शामिल थे, लेकिन एफआईआर सिर्फ 4-5 लोगों पर हुई। जो लोग इस हत्याकांड में शामिल थे उन सभी पर सरकार एफआईआर करवाकर गिरफ्तार भी करें। जिन अधिकारियों ने पीड़ित को सही समय पर सहायता नहीं की। उनके विरूद्ध भी अपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाये तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाये।

आपने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा पीड़ित परिवार के लिये की गई इन मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो मोर्चा के द्वारा बड़े आंदोलन किये जायेंगे। इस अवसर पर श्री मालवीय के साथ अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर, जगमोहन वर्मा, घनश्याम शेर, देवकीनंदन तिवारी, कमल वर्मा, अंकित धेप्ते, अमर पैढारकर, दिलीप राठौर भी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment