भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर पराक्रम का परिचय दियाः राकेश सिंह

 

प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय सेना, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को दी बधाई

 खबर नेशन /Khabar Nation

                भोपाल। भारतीय सैनिकों ने पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी शिविर को नष्ट कर एक बार फिर पराक्रम का परिचय दिया है। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि सीमा पार से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश की तो बख्शा नहीं जायेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने सेना का मनोबल बढाया

                श्री सिंह ने भारतीय सैनिकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारत की सेना का मनोबल लगातार बढ़ा है। जब भी भारतीय सेना पराक्रम दिखाती है उसके मनोबल को कमजोर करने का कांग्रेस काम करती है। कांग्रेस ने कभी पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ नहीं बोला। कांग्रेस को चाहिए कि देश की सेना के पराक्रम को साधुवाद दे।

झाबुआ में कांग्रेस सत्ता का खुलेआम दुरूपयोग कर रही है

                श्री राकेश सिंह ने कहा कि कर्जमाफी जैसे संवेदनशील विषय पर कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है। पहले भी कांग्रेस श्री शिवराज सिंह चौहान जी के भाई को लेकर फर्जी दावे किए गए थे। एक बार फिर पार्टी प्रत्याशी श्री भानू भूरिया को लेकर फर्जी दावा किया है। मैं कमलनाथ से पूंछना चाहता हूं कि पार्टी प्रत्याशी का फर्जी दस्तावेज के आधार पर कर्जमाफी बता रहे है लेकिन क्या पूरे झाबुआ में आदिवासी किसान नहीं मिले जिसके कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दिखा सके। प्रदेश सरकार ने झाबुआ में सरकारी तंत्र पूरी तरह झोंक दिया है। सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग लगातार हो रहा है। मंत्रियों द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक ली जा रही है। बूथ जिताने के लिए टारगेट और धमकियां दी जा रही है और कहा जा रहा है कि चुनाव नहीं जीते तो उसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। कांग्रेस सत्ता का खुलेआम दुरूपयोग कर रही है। कांग्रेस प्रदेश में प्रत्यक्ष चुनाव से डरकर अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराकर खरीद फरोख्त को बढावा देकर सत्ता में आना चाहती है। प्रदेश की जनता इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।

झाबुआ पुलिस और प्रशासन सरकार के दबाव में काम ना करें 

 

           भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने झाबुआ के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सरकार के अनैतिक दबाव में आकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश ना करें ।

                श्री राकेश सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को अनेक स्थानों से ऐसी सूचनाएं और साक्ष्य मिल रहे हैं कि प्रशासनिक अधिकारी सरकार की नजर में अपने नंबर बढ़ाने के लिए चुनाव प्रक्रिया को अनैतिक रूप से प्रभावित करना चाहते हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं यदि निष्पक्ष मतदान में कोई भी गड़बड़ी प्रशासन और पुलिस के स्तर पर की गई तो हम राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को साक्ष्यों के साथ शिकायत करेंगे। साथ ही अन्य कानूनी प्रावधानों पर भी भारतीय जनता पार्टी गंभीरता से विचार करेगी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रकार की हरकतों पर चुप नहीं बैठेंगे।

 

 

झाबुआ में निर्भीक होकर स्वतंत्रतापूर्वक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें

 

            भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने 21 अक्टूबर को झाबुआ उपचुनाव में हो रहे मतदान में स्वतंत्रतापूर्वक, निर्भीकता के साथ मतदान करने की प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है। मतदान लोकतंत्र का उत्सव है, यह हमें लोकतंत्र के संवर्धन और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक होने का अवसर देता है।

                उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव झाबुआ क्षेत्र की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली के लिए अपने प्रत्याशी चयन करने का अवसर देता है। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार और लोकतंत्र के प्रति दायित्व है। अतः हमें क्षेत्र का भविष्य तय करने के लिए मतदान करना है। हम बिना किसी लोभ-लालच और दबाव के 21 अक्टूबर को निर्धारित समय पर अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment