तबादले के बाद भी थाने में जमे हैं आरक्षक

खबर नेशन/Khabar Nation  

इंदौर। तबादले के बाद भी शहर के सदर बाज़ार थाना का एक आरक्षक थाना प्रभारी की मेहरबानी से जमा हुआ है। जबकि प्रदेश के गृहमंत्री बालाबच्चन इंदौर के प्रभारी मंत्री हैं, इसके बावजूद पुलिस विभाग में लापरवाही हो रही है। बताया जा रहा है आरक्षक कमल गुजरवाल को थाना प्रभारी रिलीव नहीं कर रहे है। गौरतलब रहे कि आरक्षक की कई बार थाने में शिकायत आने के बाद भी प्रभारी द्वारा रिलीव नहीं किया जा रहा है।

इस तरह एसएसपी. महोदय के आदेश का खिलवाड़ का मामला बनता है। थाना सदरबाजार के आरक्षक कमल गुजरवाल बैच न. 1707 जो कि पूर्व में 6 वर्ष, इसी सदरबाजार थाने पर पदस्थ रह चुका है। और स्थानान्तरण होने के  एक वर्ष में ही दोबारा इसी थाने पदस्थापना करवा ली। जब कमल कि शिकायत एसएसपी  को प्राप्त  हुई तो दिनांक  20/06/19 एसएसपी ने आरक्षक कमल का स्थानान्तरण डीआरपी लाईन इन्दौर कर दिया परन्तु थाना प्रभारी द्वारा आजतक  आरक्षक कमल गुजरवाल को डीआरपी रवाना न किया। जबकि एसएसपी महोदय के आदेश की अवमानना हो रही है। 

जानकारी मिली कि पहले थाना प्रभारी अवकाश पर चले गये, बाद में आरक्षक कमल का 5 दिन का अवकाश भी कर दिया, अवकाश के दौरान कमल थाने पर ही पदस्थ है। जिसके सबूत थाने पर लगे कैमरे है। बताया जा रहा है कि  आरक्षक कमल गुजरवाल  को थाना प्रभारी द्वारा रिलीव नहीं कर रहे हैं।वह कांस्टेबल थाना प्रभारी का चेहता है। अन्य पुलिसकर्मी के अपेक्षा वह उस पर ज्यादा भरोसा करते हैं। 

जबकि गृहमंत्री बालाबच्चन ने पुलिस महकमे में बड़े बदलाव की कवायद शुरू की है और बरसों से पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment