जिला बदर का आरोपी अवैध हथियार के साथ पकड़ाया

खबरनेशन/Khabarnation  

इन्दौर क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध हथिसार से घटित घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय इन्दौर, शहर, रुचि वर्धन मिश्र, व्दारा पुलिस अधीक्षक पश्चिम सूरज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 पश्चिम मनीष खत्री व थाना प्रधारी गांधी नगर नीता देअरवाल को दिये, थाना प्रदारी गांधी नगर व्दारा इस तारम्य में घटना को रोकने हेतु एक टीम गठित का गई । थाना गांधी नगर इन्दौर की टीम व्दारा अवैध हथियारों से घटित घटनाओं को रोकने हेतु लगातार क्षैत्र में भ्रमण किया भ्रमण के दौरान रितलाय फाटा आम रोड़ पर आरोपी प्रदीप पाठक पिता रामपाल पाठक उम्र 48 साल निवासी 19, 17 वन्दना नगर एरोड्रम इन्दौर के कब्ते से एक लोहे का धारधार छुरा को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी प्रदीप पाठक के विरुध्द थाना गांधी नगर जिला इन्दैर पर 25 आम्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया । 

आरोपी प्रदीप पाठक को जिला दंडाधिकार जिला इन्दौर के आदेश क्रमांक /31/निष्कासन/रीएडीएम/18/  दिनांक 12.03.2019 के आदेश से दिनांक 12.03.2019 को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क)(ख0 से 6 माह के लिये इन्दौर जिले व इन्दौर जिले के सीमीवर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खंडवा के राजस्व सीम से बाहर जाने की निष्सकासन किया गया था जिसका उल्लंघन करने पर आरोपी के विरुध्द म.प्र.14 राज्य सुरक्षा अधिनियम का प्रकरण पंजीबध्द किया गया । 

थाना प्रभारी नीता देअरवाल के नेतृत्व सउनि सिंह सिकरवार, आर 3538 शिवकुमार, आर 3249 सुनील रघुवंशी, आर 3519 इन्दर व आर 1336 कौशल का सराहनीय भूमिका रही ।  

Share:


Related Articles


Leave a Comment