राज्यसभा सांसद को जीएम रेलवे ने किया आश्वस्त

खबर नेशन / Khabar Nation

करेली में ओवरनाइट स्टॉपेज की फिर जगी आस

करेली: रेलवे स्टेशन करेली में जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए लंबे अरसे से संपूर्ण नर्मदा अंचल क्षेत्रवासियों के द्वारा मांग की जा रही है। ओवरनाइट का स्टॉपेज ना किए जाने से नागरिक खासे आक्रोशित हैं और जनप्रतिनिधियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। करेली रेलवे स्टेशन से भोपाल, इंदौर की ओर नर्मदा अंचल सहित देवरी (सागर) व उदयपुरा क्षेत्र तक के लोग यात्रा हेतु आते हैं। साथ ही हजारों की संख्या में इंदौर पढ़ने वाले विद्यार्थी करेली रेलवे स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करते हैं। जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कुछ दिवस पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने करेली में ओवरनाइट स्टॉपेज के लिए डीआरएम जबलपुर से बात की थी व पत्र लिखा था। जिसमें डीआरएम द्वारा रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजे जाने का पूर्वतः आश्वासन दे दिया था, परंतु स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली रही। गत दिवस जबलपुर इंदौर रेल पथ के मध्य सुजालपुर स्टेशन पर ओवरनाइट के स्टॉपेज की खबर से जन आक्रोश और अधिक गहरा गया और गुस्साए लोग सोशल मीडिया पर भड़क उठे एवं जनप्रतिनिधियों से मांग करने लगे कि करेली में अति शीघ्र ओवरनाइट का स्टॉपेज हो। जिस पर पुनः ठोस पहल करते हुए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने जीएम रेलवे जबलपुर सुधीर गुप्ता से बात की और तत्परता से करेली में ओवरनाइट एक्सप्रेस स्टॉपेज की मांग की। श्री सोनी ने जीएम रेलवे को बताया कि करेली में पूर्व से ही ओवरनाइट एक्सप्रेस का स्थाई स्टॉपेज पेंडिंग है। जिसपर जीएम द्वारा ठोस पहल आश्वस्त किया गया है। श्री सोनी ने केंद्रीय रेल मंत्री के ओएसडी अश्विनी वैष्णव से भी इस संबंध में चर्चा की एवं उन्हें स्टॉपेज हेतु पत्र प्रेषित किया। सांसद श्री सोनी ने रेलवे बोर्ड के सदस्य अभिलाष पांडे से भी इस संबंध में पहल किए जाने बात की है। सर्वसंबंधितों ने राज्यसभा सांसद श्री सोनी को आश्वस्त किया है कि करेली में शीघ्र ओवरनाइट का स्टॉपेज हो, इस हेतु गंभीर प्रयास होंगे। सांसद श्री सोनी की पहल पर एक बार पुनः करेली में ओवरनाइट एक्सप्रेस के स्टॉपेज की आस जगी है।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment