जहरीली शराब और जहरीली दवाओं की होगी जांच


कलेक्टर ने चार सदस्यीय दल का किया गठन 
अर्पित उपाध्याय खबर नेशन Khabar Nation
विदिशा। कलेक्टर डा. पंकज जैन ने विदिशा जिले में चार-चार सदस्यों की टीम गठित की है जो जिलेभर में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ शराब दुकानों पर डिनेच्र्ड स्प्रिट का विक्रय कर रहे हैं। उनकी जांच पड़ताल की जाएगी। 
उज्जैन में पिछले दिनों डिनेच्र्ड स्प्रिट के सेवन के चलते कई मौतें हुई थीं। उसी को लेकर विदिशा कलेक्टर डा. पंकज जैन ने भी आदेश जारी करते हुए चार सदस्यों का दल जिले के अलग-अलग अनुविभाग क्षेत्रों में बनाया है जो अपने क्षेत्रों की मेडिकल स्टोर, अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों जिसमें शराब दुकान भी शामिल हैं की पड़ताल करेंगे। यह टीम बारीकी से सभी जगह जांच करने के साथ डिनेच्र्ड स्प्रिट युक्त दवाओं, पदार्थों और अन्य हानिकारक उत्पादों का भंडारण या विक्रय होने की जानकारी जुटाएंगे। यदि किसी दुकान पर उपरोक्त पदार्थ पाया जाता है तब संबंधित दुकान के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने को कहा गया है। इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जिले की संपूर्ण देशी-विदेशी शराब दुकानों का आबकारी अमले द्वारा बारीकी से परीक्षण और निरीक्षण कराया जाए। बनाए गए दल में एसडीएम या तहसीलदार स्तर के अधिकारी के साथ पुलिस के एसडीओपी या थाना प्रभारी, आबकारी उप निरीक्षक के साथ औषधीय निरीक्षक को शामिल किया गया है। इस लिहाज से जिले में लगभग 7 से 8 दल बनाए जाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment