सीएम निर्देश के बाद भी गोवंश संरक्षण हेतु प्रशासनिक प्रयास शून्य

खबर नेशन / Khabar Nation

राज्यसभा सांसद ने जताया रोष

करेली नरसिहपुर: गोवंश की दुर्दशा पर संपूर्ण समाज में आक्रोश है और लोग प्रतिदिन मारे जा रहे गोवंश को लेकर विभिन्न माध्यमों से अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के बाद भी गोवंश संरक्षण की दिशा में किसी भी तरह की जमीनी कार्यवाही सतह पर नजर नहीं आ रही है। गत दिनों उदयपुरा में 16 गोवंशों की मौत हुई है। नरसिंहपुर जिले में भी परसों दो बैल, आज एक गाय एवं एक बछड़े की मौत हुई है। प्रतिदिन 8 से 10 गोवंश अकाल मौत मारे जा रहे हैं और इस दिशा में जिला प्रशासन की पहल शून्य दिखाई दे रही है। जिले की गौशालाएं दिखावटी बनी हुई है। तत्सम्बंध में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने गोवंश की सुरक्षा में ढिलाई बरतने पर रोष जताया है। राज्यसभा सांसद द्वारा गोद लिए गए ग्राम गोंगावली में नवाचार करते हुए सरपंच को बुलाकर वहां 2500 रुपए प्रतिमाह में दो लोगों की नियुक्ति की है, जिन्हें निर्देशित किया है कि वे शाम के समय जानवरों को सड़क से हांककर पृथक कर सुरक्षित करेंगे। श्री सोनी ने कहा है कि यही पहल जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर क्यों नहीं हो सकती। उन्होंने कहा है कि सभी सरपंच व पंचायत सचिव हांका के लिए दो लोग नियुक्त करें। श्री सोनी ने गोपालको से भी निवेदन किया है कि गोवंश ग्रामीण क्षेत्र की धुरी होती है, इसके संरक्षण में अपना योगदान दें।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment