बाबा साहेब की जयंती पर मिलकर पीड़ितों की लड़़ाई लड़ने का संकल्प लें कार्यकर्ता: विष्णुदत्त शर्मा

Uncategorized Apr 13, 2020

कम से कम दो गरीब बस्तियों तक राशन और मास्क पहुंचाए कार्यकर्ता
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भारत रत्न, संविधान निमार्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रदेश की साढ़े सात करोड जनता एवं पार्टी के सभी कार्यकतार्ओं को बधाई दी है। शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हर प्रकार की कठिनाईयों में रहकर जीवन के उत्थान की लड़ाई लड़ी। उन्होंने पीड़ितों, वंचितों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ी। आज कोरोना महामारी के चलते आम जनता परेशान है। ऐसे में आवश्यकता इस बात की है कि हम  सभी कार्यकर्ता और आम नागरिक उन लोगों की लड़ाई मिलकर लड़ने का संकल्प लें, जो इस महामारी के दौर में संकट से गुजर रहे हैं।
गरीब बस्तियों में बांटें राशन किट और मास्क
 प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकतार्ओं से अनुरोध करता हूं कि बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर अपने अपने क्षेत्र की दो गरीब बस्तियों में लाएं और वहां लोगों को राशन किट के साथ मास्क उपलब्ध कराने का प्रयास करें। इसके साथ ही उन बस्तियों के लोगों को मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती का संकल्प दिलाएं। शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में शुरू की गईं गरीब कल्याण की योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जमीनी स्तर तक ले जाएं। शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment