प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ. अंबेडकर की जयंती पर दिलाया ‘मेरी बस्ती-कोरोना मुक्त बस्ती’ का संकल्प

Uncategorized Apr 14, 2020

जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामाग्री वितरित की
भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शाहपुरा बस्ती के लोगों को ‘मेरी बस्ती-कोरोना मुक्त बस्ती’ का संकल्प दिलाया। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई बातों पर अमल करने का आह्वान करते हुए जरूरतमंद परिवारों को राहत सामाग्री वितरित की। 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा डॉ. अंबेडकर की जयंती पर मंगलवार सुबह राजधानी के शाहपुरा क्षेत्र में स्थित झुग्गी बस्ती में पहुंचे और बस्ती के सैकड़ों रहवासियों को अपनी बस्ती को कोरोना मुक्त रखने के लिए संकल्प दिलाया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि बस्ती के सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 03 मई तक घोषित किए गए लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन करें। बस्ती में स्वच्छता रखें तथा कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि बस्ती के लोग अपनी बस्ती को कोरोना मुक्त रखने के लिए प्रयास करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बस्ती के निवासियों ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की बातों को दोहराते हुए हाथ उठाकर अपनी बस्ती को कोरोना मुक्त और स्वच्छ बस्ती बनाने के लिए संकल्प लिया।
 इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष विकास विरानी, मण्डल अध्यक्ष उत्कर्ष नायक समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment