कोरोना योद्धाओं के लिए चश्मे रिपेयरिंग की निशुल्क सेवा

Uncategorized May 04, 2020

इंदौर। लॉक डाउन में सेवा कार्य के एक से बढ़कर एक उदाहरण भी सामने आ रहे हैं। शहर में अब कोरोना योद्धाओं के लिए मुफ्त में चश्मे सुधारे जा रहे हैं। ओल्ड पलासिया पर ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के सामने एक कार को वर्कशॉप बनाकर कोरोना योद्धाओं को निशुल्क चश्मे सुधार कर दिए जा रहे हैं, वहीं नए चश्मे भी रियायती दाम पर दिए जा रहे हैं। अशोक ऑप्टिकल के डॉयरेक्टर अशोक वाघ व सागर वाघ पूरे सेवा के जज़्बे से लॉक डाउन में कई  पुलिस, डॉक्टर, पत्रकार, सफाईकर्मी ड्यूटी दे रहै है कोरोना योद्धाओं को निशुल्क चश्मे सुधार कर दे रहे हैं।उन्होंने बताया दौड़ भाग में इनके चश्मे टूटफूट रहे हैं।जिससे वह परेशान हो रहे हैं। इनकी समस्या को देखते हुऐ उन्होंने चलती फिरती एक कार को सिर्फ रिपेरिग वर्कशॉप बनाया है। वे प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक ग्रेटर कैलाश नर्सिग होम ओल्ड पलासिया पर के सामने पूरी सतर्कता व सेनेटाइज़्ड कर चश्मे सुधार रहे हैं।साथ ही सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि चश्मे की फ्रेम व ग्लास सेनेटाइजर या साबुन लगाकर ब्रश से साफ कर के एक लिफाफे या कागज में पैक करके लाएं क्योंकि सुरक्षा में ही जीवन है। चश्मा सुधरवाने के लिए मोबाइल नम्बर 9907701540 पर भी संपर्क कर सकते है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment