कांग्रेस ही किसानों की असली हितैषी -सचिन यादव

Uncategorized Jan 11, 2020


अंग्रेजों के सामने माफी मांगने का कार्य संघ के लोगों ने किया
 -पी.सी.शर्मा
सेवादल मार्च अंत तक अपनी बूथ इकाई का गठन कर लेगा
 -डाॅ. सत्येन्द्र यादव    
¬
भोपाल । अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय विषारद प्रषिक्षण षिविर के दसवें दिन प्रषिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुए म.प्र.शासन के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राहुल गांधीजी के द्वारा किसानों से किये गये वादे को म.प्र.के किसानों का ऋण माफ कर वादा निभाया है । उन्होेनें कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही कर्ज माफी की फाईल पर हस्ताक्षर कर किसानों को ऋण मुक्त करने का कार्य किया है ।
श्री यादव ने कहा कि जब हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो भाजपा सरकार के द्वारा खजाने को लूट लिया गया था हमारी सरकार ने मात्र नौ महीनें में ही मध्यप्रदेष के निवासियों के हित में अनेक जनहितैषी निर्णय लिये है, उन्होनें बताया कि ऋण माफी योजना की जब सूचियां बनाई जा रही थी तो जिन किसानों ने ऋण भी नहीं लिया था तो उन किसानों के नाम पर भी ऋण लेना दर्षाया गया था तथा कई किसानों ने 50 हजार रूपयें तक का ऋण लिया था उनके नाम पर भी एक-एक लाख रूपये का ऋण लेना दर्षाया गया था, जो घोटाला किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर पिछली भाजपा सरकार ने किया था उसे उजागर करने का काम हमारी सरकार ने किया है और इन घोेटालेबाजों को दण्डित करने का कार्य किया जायेगा । उन्होनें कहा कि भाजपा के इतिहास को उठाकर देखो जब-जब ये लोग सत्ता में आये है तब तब किसानोें और जनता का अहित ही किया है इस सरकार ने हमेषा ही पूंजीपतियोें के पक्ष में निर्णय लिये है ।
श्री यादव ने केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव से पहले पन्द्रह-पन्द्रह लाख रूपयें लोगों को देने का वादा किया था आज वो वादा जुमला साबित हुआ है, मोदी सरकार ने फसल बीमा योजना में मध्यप्रदेष के साथ दुव्र्यवहार किया है ।
षिविर में पधारे मध्यप्रदेष सरकार के जनसम्पर्क एवं विधि विधायी मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि है शास्त्रीजी ने ही 1965 के युद्ध में पाकिस्तान में घुसकर लाहौर तक कब्जा कर लिया था । उन्होनें महात्मा गांधी को उद्द्त करते हुए कहा कि इंग्लैण्ड के राजा ने जब गांधीजी को मिलने के लिए लंदन बुलाया तो वहां के अधिकारियों ने गांधी जी से कहा कि आपके शरीर पर कपड़े नहीं है आप हमारे राजा से नहीं मिल सकते तो गांधीजी ने वहां के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से इंकार करते हुए कहा कि मुझे भी राजा से मिलने की कोई इच्छा नहीं है वहां के अधिकारियों ने राजा को जब यह बात बताई तो वह गांधीजी से मिलने के लिए आतुर हो गया, गांधीजी जब राजा से मिलने गये तो राजा ने कहा कि आपके शरीर पर कपड़े नहीं है तो गांधीजी ने दृढ़ता व निडरता के साथ जवाब देते हुए कहा कि कपड़े तो आप लोगों ने हमारे देष के नागरिकों के उतार दिये है ।
श्री शर्मा ने षिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू व इंदिरा जी ने देष के स्वतंत्रता संग्राम में पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ भाग लिया था उनके परिवार के ग्यारह लोगों को अंग्रेजी हुकुमत ने जेलों में बंद करके रखा हुआ था फिर भी हमारे किसी भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के द्वारा अंग्रेज सरकार से माफी नही मांगी गई और पूरे समर्पण के साथ अंगे्रजी हुकुमत का विरोध करते रहे । उन्होनें म.प्र. सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने चुनाव में वचन पत्र में जो वादे किये थे उनको पूरा करने का प्रयास किया है उदाहरण के तौर पर विधवा और वृद्धाआंे को तीन सौ रूपयें मिलने वाली पेंषन की जगह छः सौ रूपयें दिये जा रहे है साथ ही गरीब कन्याओं के विवाह के लिए 51 हजार रूपयें दिये जा रहे है ।
श्री शर्मा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी ने पूंजीपतियों से चर्चा कर मध्यप्रदेष में निवेष करने के लिए आमंत्रित किया है, शीघ्र ही उसके परिणाम आप लोगों को दिखाई देंगें । व्यापम घोटाले की चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि करीब 50 से अधिक व्यापम घोटाले के गवाह लोगों की हत्याए की जा चुकी है । उन्होनें भारतीय संविधान की चर्चा करते हुए कहा कि विष्व के महानतम संविधानों से बढ़कर भारतीय संविधान की रचना हमारे विद्वानों मनीषियों और  डाॅ. अम्बेडकर के द्वारा निर्मित किया गया है भाजपा की केन्द्र सरकार उस संविधान को ही बदलने का प्रयास कर रही है । उनके मंसूबों को हमारे कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता कतई पूरा नहीं करने देंगें और उनके मंसूबों को नाकाम कर देंगें । उन्होनें सेवादल के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोगों ने अनुषासित रहकर जो यहा प्रषिक्षण लिया है वह सराहनीय है ।  हम आपसे अपेक्षा करते है कि यहां से जाकर आप लोग अपने अपने क्षेत्रों में सेवादल के लिए नये सैनिक तैयार करने का कार्य करेंगें ।
बड़े ही अनुषासित ढंग से बैरागढ़ के आकाष पिकनिक हट में संचालित प्रषिक्षण षिविर मंें पधारे न्यूज वल्र्ड के प्रमुख श्री रिजवान सिद्धिकी ने कहा कि सेवादल का जब भी जिक्र होता है तब त्याग और समर्पण का जिक्र होता है । निष्ठा व अनुषासन का जिक्र होता है । उन्होनें सेवादल के प्रषिक्षुओं से कहा कि आज कुछ राष्ट्र विरोधी ताकते युवाओं और छात्रों के दिमाग को गुुमराह कर रही है जिनसे सचेत रहने की आवष्यकता है यह लोग देष व समाज को तोड़ने के कार्य करने मंे लगे हुए है । उन्होेनें मीडिया की चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में मीडिया की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है आप लोग सोषल मीडिया के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पंहुचायें और इन राष्ट्रविरोधी तत्वों के द्वारा फैलाये जा रहे भ्रामक प्रचार का पूरजोर खंडन करें ।
अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई ने प्रषिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोेगों के ऊपर ही देष के युवाओं को सही दिषा देने की जिम्मेदारी है आप लोग अपने क्षेत्रों में वंचितांे और दबे कुचले लोगों तथा महिलाओं के उत्थान के लिए संघर्ष करेंगें ऐसी मुझे आपसे अपेक्षा है ।
मध्यप्रदेष कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डाॅ. सत्येन्द्र यादव ने प्रषिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस सेवादल एक पारिवारिक ढांचा है इसमें छोटे बड़ों का सम्मान मान मर्यादा के साथ तथा बच्चों की तरह संस्कार दिये जाते है उन्होनें सेवादल के विभिन्न बिन्दुओं पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए बताया कि हर पदाधिकारी को कार्य विधि, उद्देष्य स्पष्टतः मालूम होना चाहिए । वर्तमान में राहुल जी के निर्देष पर नये स्वरूप में सेवादल को विकसित किया गया है । उन्होनें कहा कि अनुषासन को प्राथमिकता देते हुये कार्य की निरंतरता और आपसी पे्रम सेवादल के साथियों की प्राथमिक शर्त है । उन्होनें म.प्र. में माह मार्च तक सेवादल का गठन बूथ ईकाई तक किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।
अ.भा.कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रषिक्षण के दसवें दिन प्रातः ध्वजारोहण अ.भा.कांग्रेस सेवादल के सचिव श्री चन्द्रप्रकाष बाजपेयी ने किया ।
षिविर में पधारे सभी सम्मानीय अतिथियों को षिविराधिपति श्री योगेष यादव एवं म.प्र. कांग्रेस सेवादल के  प्रदेष अध्यक्ष डाॅ. सत्येन्द्र यादव ने शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment