10 को कश्मीर बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन और 13 नवंबर को धरना

एक विचार Nov 07, 2019

 

वामपंथी समाजवादी पार्टी और लोकतंत्र के रक्षक भागीदारी करेंगे
खबर नेशन / Khabar Nation
 इंदौर।
शहर की वामपंथी और समाजवादी पार्टियों ने निर्णय किया है की आगामी 10 नवंबर को इंदौर में कश्मीर बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन आयोजित किया जाए ।यह सम्मेलन 10 नवंबर को शाम 5:00 बजे शहीद भवन पर होगा। जिसमें सीपीआई, सीपीएम, सोशलिस्ट पार्टी ,समाजवादी पार्टी सहित सभी वामपंथी और समाजवादी संगठनों के कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे। इस सम्मेलन को विशेष रूप से सीपीयू के प्रदेश सचिव जसविंदरसिंह सम्बन्धित करेंगे। अध्यक्षता इंदौर के पूर्व सांसद कल्याण जैन करेंगे।  इसी के साथ 13 नवंबर को जब कश्मीर में लोकतंत्र का गला घोटने, कैदखाने में तब्दील करने के 100 दिन पूरे होंगे, उसी दिन शाम 4:00 बजे से मालवा मिल चौराहे पर धरना दिया जाएगा।।

 उक्त निर्णय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,सोशलिस्ट पार्टी इंडिया एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख साथियों की बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वश्री कैलाश लिंबोदिया, रूद्र पाल यादव ,रामस्वरूप मंत्री, गौरी शंकर शर्मा, अरुण चौहान, सीएल सरावत, राजकुमार कोष्टि, भागीरथ कछवाय, रमेश झाला आदि उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने बताया कि 5 अगस्त को 370 धारा हटाने के नाम पर कश्मीर को केद खाने में बदल दिया गया है तथा 15,000 से ज्यादा नौजवान और बच्चे देश की विभिन्न जेलों में अभी भी बंद है। कश्मीर में यदि अनुच्छेद 370 हटाया ही जाना था तो वहां की निर्वाचित विधानसभा से स्वीकृति ली जाना चाहिए थी ,जो संविधान में भी प्रावधान है इसी के साथ बैठक में नागालैंड सहित पूर्वोत्तर और सीमावर्ती राज्यों में चल रही अलगाववादी गतिविधियों पर भी आक्रोश जाहिर किया गया तथा एनसीआर को लेकर सरकार द्वारा देश को तोड़ने की जो साजिश रची जा रही है उसका भी विरोध करने का निर्णय लिया गया, । चारों पार्टियों के नेताओं ने सभी धर्मनिरपेक्ष समाजवादी और वामपंथी कार्यकर्ताओं तथा लोकतंत्र में भरोसा करने वाले लोगों से अपील की है कि वे 10 तारीख के कश्मीर बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन में और 13 तारीख को मालवा मिल चौराहे पर होने वाले धरने में बड़ी संख्या में शामिल हो।

Share:


Related Articles


Leave a Comment