गीता प्रेस के गांधी शांति पुरस्कार का विरोध भारत की आस्था पर हमला : रजनीश अग्रवाल

प्रदेश मंत्री ने कहा आखिर क्या कारण है कि कांग्रेस नेता हिंदू संस्कृति से जुड़े हुए हर पक्ष पर हमला बोलते हैं ?
खबर नेशन/ Khabar Nation
भोपाल। गीता प्रेस एक साधना है,तपस्या है। जिसने भारत की संस्कृति, धर्म और अध्यात्म को जन-जन तक पहुंचाया है। गीता प्रेस के कारण सामाजिक और नैतिक मूल्य को बल मिला है। सांस्कृतिक जागरण के माध्यम गीता प्रेस पर आरोप लगाना कांग्रेस के भारतीयता के विरोध में खड़े होने का उदाहरण है। गीता प्रेस को मिले गांधी शांति पुरस्कार का विरोध कर कांग्रेस नेता जयराम रमेश भारत की आस्था पर हमला कर रहे हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा किये गये विवादित ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। जयराम रमेश ने ट्वीट कर गीता प्रेस को पुरस्कार देना गोडसे को इनाम देने जैसा’ बताया था ।
श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि गीता प्रेस गोरखपुर को 2021 के लिए गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया गया है जो इस वर्ष अपनी शताब्दी मना रही है। इस पुरस्कार को गीता प्रेस को दिए जाने पर कांग्रेस ने ना केवल आपत्ति ली है बल्कि गीता प्रेस पर घटिया और विकृत आरोप भी लगाए हैं, कांग्रेस की यही विकृत मानसिकता उसके चुनावी हिन्दू होने को प्रमाणित करती है। उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि कांग्रेस के अधिकृत मीडिया प्रभारी और राहुल गांधी के ज्ञानदाता जयराम रमेश भारत की आस्था पर हमला कर रहे हैं? आखिर क्या कारण है कि वह गीता प्रेस को संदिग्ध और आरोपित करने का कार्य कर रहे हैं? वे हिंदू संस्कृति से जुड़े हुए हर पक्ष पर हमला बोलते हैं ?
उन्होंने कहा कि गीता प्रेस का सनातन संस्कृति और गीता, रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथों को घर-घर पहुचानें में बहुत बड़ा योगदान है, गीता प्रेस का अपमान मतलब हिन्दू धर्म के लिए किये गये उसके योगदान का अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सदैव हिदूत्व और हिन्दू धर्म के मानकों को ऐसे ही नीचा दिखाते आयें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आज कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश द्वारा गीता प्रेस को मिले गांधी शांति पुरस्कार का विरोध किया जाना कांग्रेस की तुस्टीकरण की राजनीती से प्रेरित है।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999