अब आपकी बारी भोपाल एक लाख का पुरूस्कार

एक विचार Oct 04, 2019

स्वच्छ रहवासी संघ और बाजार को मिला एक लाख का पुरूस्कार

 

- स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का त्रिमासिक रिजल्ट घोषित, अब आपकी बारी

खबर नेशन / khabar nation 

 

भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का त्रिमासिक रिजल्ट घोषित हो गया है। शहर के स्वच्छ रहवासी संघ और बाजारों को एक लाख रूपए नगद राशि का पुरूस्कार मिल गया है। इस प्रतिस्पर्धा में शहर के स्कूल, होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम, ऑफिस और बाजारों ने भाग लिया है। अब अगले त्रिमासिक की प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। अगर प्रतियोगिता में स्वच्छता में नंबर वन रहे तो एक लाख सहित द्वितीय 51 हजार और तृतीय 21 हजार का पुरूस्कार मिलेगा।

 

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, महापौर आलोक शर्मा ने नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता की मौजूदगी में शहर के स्कूल, होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम, ऑफिस और बाजारों को टीटी नगर स्टेडियम में सम्मानित किया। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के तहत हर तीन महीने में सर्वे होता है, जिसके प्रतिभागियों के नाम घोषित किए जाते हैं। इसी के तहत स्वच्छ अस्पताल का पुरस्कार राजदीप हॉस्पिटल, चरक हॉस्पिटल और भम्मानी हॉस्पिटल, स्वच्छ ऑफिस का पुरस्कार हेल्थ सेंटर नंबर 4, बीएमएचआरसी, कार्पोरेशन बैंक और एक्सेस बैंक, स्वच्छ स्कूल का पुरस्कार कार्मल कान्वेंट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, द साईन रॉक पब्लिक स्कूल और केमफोर्ट पब्लिक स्कूल, स्वच्छ बाजार का पुरस्कार न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ, हबीबगंज मार्केट और मनीषा मार्केट व्यापारी संघ मार्केट को मिला। जबकि रहवासी संघ वर्ग में आकृति इको सिटी, ब्लू स्काई राईज, शाहपुरा ए और बी सेक्टर, द्वारकापुरी स्वच्छ होटल और रेस्टोरेंट का पुरस्कार अवध पैलेस, सागर गैरे और वर्षा स्वीट्स को मिला है। प्रतियोगिता के तहत घोषित नामों में रहवासी संघ और बाजारों को एक लाख, 51 हजार और 21 हजार की नगद राशि दी गई। जबकि दूसरे प्रतिभागियों को पुरूस्कार दिए गए।

 

अब आपकी बारी भोपाल  एक लाख का पुरूस्कार

 

नगर निगम भोपाल शहर के स्कूल, होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम, ऑफिस-बाजारों और रहवासी संघ के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। जिसमें सबसे स्वच्छ स्कूल, होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, नर्सिंग होम, ऑफिस-बाजार और रहवासी संघ को पुरूस्कार दिया जाएगा। निगम प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि सभी मिलकर स्वच्छता में सहयोग करें और भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment