दूसरों पर दोषारोपण न करे, 10 महीनों के काम बताए कमलनाथ सरकार : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

एक विचार Oct 19, 2019

 

 खबर नेशन /Khabar Nation

                भोपाल। कमलनाथ सरकार पिछले 10 महीनों के अपने कार्यकाल में दूसरों पर दोषारोपण ही करती रही है। उसे दोषारोपण करने की बजाय अगर उसने पिछले 10 महीनों में कुछ काम किया हो, तो उसे बताना चाहिए, जनता के सामने रखना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

                डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए 10 महीने का समय हो गया है और इतने समय बाद अब वे नर्मदा किनारे रोपे गए पौधे के गड्ढे गिनने की बात कर रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि नर्मदा किनारे पौधारोपण का अभियान एक पुनीत काम था और यह अभियान इसलिए चलाया गया था कि मां नर्मदा की धारा हमेशा कल-कल बहती रहे। पौधारोपण का यह अभियान पवित्र अभियान था। लेकिन कांग्रेस इस अभियान को लेकर चरित्र हत्या की कोशिश कर रही है।

                डॉ. मिश्रा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पूरा राजनीतिक जीवन बेदाग और निष्कलंक रहा है। लेकिन कांग्रेस लगातार उनकी चरित्र हत्या की कोशिश करती रही है। कांग्रेस ने अपने 10 महीनों के कार्यकाल में जितनी बार भी श्री शिवराजसिंह जी की चरित्र हत्या की कोशिश की है, हर बार खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली स्थिति रही है। अपने 10 महीनों के कार्यकाल में कमलनाथ सरकार पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान या उनकी सरकार पर एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ गड़े मुर्दे उखाड़ने का काम कर रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment