आचार संहिता में उलझाया तो कांग्रेस करेगी विरोध

एक विचार Sep 27, 2023

15 साल तक अड़ीबाजी-सट्टा, अब पट्टे के नाम पर भूमिहीन गरीबों के
वोट बटोरने की तैयारी में मंत्री सारंग: डॉ. महेंद्र सिंह चौहान

भोपाल, सितंबर 2023

खबर नेशन/ Khabar Nation

15 साल से विधायक,मंत्री रहते हुए विश्वास सारंग को नरेला के भूमिहीन गरीबों का ख्याल नहीं आया। सटोरिए, अड़ीबाज फलते फूलते रहे। गरीब आम आदमी को सर की छत और दो वक्त की रोटी के लिए सिर्फ झूठे वादे मिले।चुनाव सर पर है, हार की दहलीज पर खड़े सारंग अब पट्टा बांटनें की तैयारी में है ताकि नाराज गरीबों को ठगकर उनके वोट बटोर सकें। यदि गरीबो को पट्टे देना है तो आचार संहिता लागू होने के पहले दिए जाएं।अगर ऐसा नहीं हुआ औरतो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने मंगलवार को जारी बयान में यह बात कही।
डॉ. चौहान ने कहा कि नरेला विधानसभा के वार्ड 59 अन्ना नगर, वार्ड वार्ड 76 उड़िया बस्ती, ब्लू मून कॉलोनी, वार्ड 75 बड़वई, पलासी, गोंडिपुरा, नयापुरा, वार्ड 78  मोतीलाल नगर, अहसान नगर, चारबाल, वार्ड 77 नवाब कॉलोनी, वार्ड 44 मोती नगर जैसी तमाम बस्तियों में रहने वाले हज़ारों गरीब परिवार पिछले 15 सालों से पट्टे की मांग करते आ रहें है। मंत्री सारंग लगातार उन्हें झूठ आश्वासन देते रहे लेकिन कुछ नहीं किया। लिहाजा जनता में सारंग और भाजपा के लिए भारी नाराज़गी है।
डॉ. चौहान ने कहा कि 15 साल में नरेला में विकास के नाम हर गली चौराहे पर सारंग के झूठे दावों के  सिर्फ बोर्ड लगाए गए। विकास हुआ तो सिर्फ अड़ीबाजी और सटोरियों का। अपराध में एक नम्बरी हो गया नरेला। अब ऐसे में बौखलाए सारंग पट्टे के नाम  एक नया पैंतरा खेलने जा रहें। चुनिंदा क्षेत्रो में पट्टा बांटने की तैयारी में है। लेकिन क्षेत्र की गरीब और आमजनता अब किसी बहकावे में आने वाली नहीं है।डॉ ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में सारंग और भाजपा को सत्ता से बाहर कर प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में गरीब, आम आदमी की सरकार बनने जा रही है।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment