अन्ना हजारे को कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू ने लिखा पत्र, शिवराराज सरकार के मंत्री के भ्रष्टाचार पर आवाज उठा, कराए कार्रवाई

एक विचार Jun 15, 2023

मोदी जी की तरह भ्रष्टाचार मामले में आखिर अन्ना जी क्यों हो गए मौन ?

खबर नेशन/ Khabar Nation

रीवा/ भोपाल, इंडिया अगेंस्ट करप्शन संस्था के संस्थापक अन्ना हजारे को पत्र के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस महासचिव गुरुमीत सिंह मंगू ने मध्यप्रदेश भाजपा की शिवराज सरकार के मंत्री मोहन यादव द्वारा महाकाल उज्जैन मंदिर की 29 एकड़ बेशकीमती जमीन को हड़पने एवं 50 प्रतिशत कमीशन का खेल कर रही शिवराज सरकार के खिलाफ आवाज उठा इंडिया अगेंस्ट करप्शन मुहिम को तेज करने की मांग की।
कांग्रेस नेता श्री मंगू ने पत्र में लिखा है कि अन्ना जी ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ इंडिया अगेंस्ट करप्शन संस्था का निर्माण कर वर्ष 2014 के जो आवाज उठाई वह देश की आवाज बनी, आपके हुंकार से देश कि सरकार बदल गई। लोगों को लगा कि देश में अन्ना के रूप में दूसरे गांधी आ गए । सत्ता बदल गई लेकिन आप के उद्देश्य व मांगों पर चुनी गई सरकार मौन हो गई और जनता पर अत्याचार कर भ्रष्टाचार के खेल को और तेजी से बढ़ा दिया। देश की सरकारी संपत्ति पूंजीपतियों के हवाले होने लगी, युवा बेरोजगारी की दर बढ़ गई। सरकार झूठ पर झूठ बोलती रही लेकिन आप मौन हो गए, यह दुख की बात है। आपके मौन व चुप्पी से सत्ता में बैठी मोदी सरकार व उनकी पार्टी की अन्य राज्यों की सरकार बेलगाम होकर जनता का खून चूसने में मशगूल हो गई, यही नहीं भाजपा सरकार  50%  कमीशन के खेल में मस्त हो गई। ऐसा नहीं कि आप वर्तमान देश व प्रदेश के हालात तथा भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से अनजान है, उसके बाद भी आप मौन है, यह देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री मोहन यादव ने तो उज्जैन महाकाल मंदिर की बेशकीमती 29 एकड़ जमीन सत्ता के दम पर अपने-अपनी पत्नी और बहनों के नाम कराकर एक बड़ा जमीन घोटाला किया है, जिसे समाचार पत्रों ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, यही नहीं शिवराज सरकार के कमीशन के खेल के चलते एक छोटी सी आंधी से उज्जैन महाकाल मंदिर में हुए सौंदर्यीकरण में करोड़ों रुपए की स्थापित देवी देवताओं व ऋषियों की मूर्ति गिर कर नष्ट हो गई, इस घोटाले पर भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लोग भी मौन होकर बैठ गए, आखिर ऐसा क्यों? यह सवाल देश के उन करोड़ों लोगों के मन में सदैव गूंजता रहा है जो आपकी एक आवाज में भ्रष्टाचार हटाने आंदोलन के लिए आपके साथ कूद पड़े थे। क्या यह माना जाए कि आपके उद्देश्य व विचार भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट सत्ताधीशों की गोद में समा गए है? या आप मौन होकर भ्रष्टाचार के खेल को देख रहे हैं?

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment