किसानों के खेतों में पानी पहुँचाने से बढ़ा कोई काम नहीं:वित्त मंत्री मलैया

दमोह में 315 करोड़ की सिंचाई योजना का शिलान्यास

भोपाल। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा हैं कि किसानों के खेतों में समय पर पानी पहुँचाने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता। वित्त मंत्री दमोह में 315 करोड़ रूपये लागत की महत्वाकांक्षी सतधरू सिंचाई परियोजना के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सांसद प्रहलाद पटेल, विधायक लखन पटेल और स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

वित्त मंत्री मलैया ने कहा कि सतधरू मध्यम सिंचाई परियोजना से 18 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। परियोजना से 65 गांव में सिंचाई और 100 गांव में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि परियोजना में जमीन अधिग्रहण के लिये किसानों को 30 करोड़ रूपये और वन विभाग को 70 करोड़ रूपये दिये गये हैं। मलैया ने बताया कि दमोह में 500 करोड़ रूपये लागत की सीतानगर मध्यम सिंचाई योजना को भी प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी हैं। इस सिंचाई योजना से 10 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई होगी। वित्त मंत्री ने बताया कि सतधरू परियोजना में वर्ष 2019 में बांध का काम पूरा कर लिया जायेगा। यहां प्रेशर पद्धति से खेतों में पानी पहुँचाया जायेगा। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment