डिण्डोरी जिले के आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को नाश्ते में मिलेंगे कुकीज

खबर नेशन/Khabar Nation 

भोपाल: प्रदेश के आदिवासी बहुल डिण्डोरी जिले में बहुत जल्द आँगनवाड़ी केन्दों में नाश्ते में अलग-अलग प्रकार के कुकीज दिये जायेंगे। ग्रामीण महिलाओं के तेजस्विनी जागृति महिला संघ ने बच्चों की रूचि को ध्यान में रखकर कुकीज की रेसिपी तैयार की है। राज्य शासन ने इसे बच्चों को नाश्ते में देने की मंजूरी दी है।

तेजस्विनी कार्यक्रम से जिले की ग्रामीण महिलाओं को स्व-रोजगार से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाया जा रहा है। जनपद शहपुरा के ग्राम गुरैया में तेजस्विनी महिला संघ ने अमृता न्यूट्री बेकरी इकाई स्थापित की है, जिसमें महिलाओं द्वारा कोदो-कुटकी, महुआ और मक्का के बिस्किट, ब्रेड और पॉव बनाये जाते हैं।

ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार यह सामग्री स्थानीय बाजार और गाँव-गाँव में बेची और आँगनवाड़ी केन्द्रों में प्रदाय की जा रही है। इस इकाई से ग्रामीण महिलाएँ प्रतिमाह औसतन 5-6 हजार रूपये आसानी से कमा रही हैं। जिला प्रशासन ने महिलाओं की इस इकाई का जिले में विस्तार करने का निर्णय लिया है।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment