उज्जैन संसदीय क्षेत्र के 10 रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न नवीन शौचालय

केंद्रीय रेलमंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल जी ने पत्र भेजकर सांसद चिंतामणि मालवीय जी को करवाया अवगत

खबरनेशन/Khabarnation  
 

उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद प्रो.चिंतामणि जी मालवीय के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप आज  उज्जैन विकास के नित नये आयामों को छू रहा है | उज्जैन संसदीय क्षेत्र को रेलवे के क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात केंद्र सरकार के माध्यम से प्राप्त हुई है | इसी क्रम में आज केंद्रीय रेल मंत्री माननीय पीयूष गोयल जी ने पत्र के माध्यम से सांसद महोदय को अवगत करवाया की उज्जैन संसदीय क्षेत्र के 10 रेलवे स्टेशनों का चयन अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न शोचालयों के निर्माण हेतु किया गया है | इसमें – उज्जैन, नागदा, खाचरोद, मक्सी, अस्लावदा, बडनगर, बडवान्या, कड़छा, नईखेड़ी और नौगावां रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है |

देश के लोकप्रिय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर आज देश में स्वच्छता के प्रति  नागरिकों में जागरूकता आयी है | इसके अंतर्गत रेलवे मंत्रालय भारत सरकार और अनिवार्य कोरर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के संयुक्त प्रयासों के तहत देश के 2400 रेलवे स्टेशनों का चयन नवीन शोचालायों के निर्माण हेतु चयनित किया गया है | इन शोचालायों में पुरुष, महिला एवं दिव्यान्गजनो हेतु सेनेटरी नेपकिन, कंडोम वेंडिंग मशीन आदि की सुविधाएं विशेष रूप निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी | शोचालायों की उपलब्धता से रेलवे स्टेशन तो स्वच्छ रहेंगे ही इसके साथ ही आमजन व यात्रियों को सुविधा भी प्राप्त होगी |

सांसद ने इस सौगात के लिए केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल जी, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा जी व केंद्र सरकार का विशेष आभार माना है |

Share:


Related Articles


Leave a Comment