मुस्लिम समाज ने मस्जिद के बाहर आतंकवाद का पुतला जलाकर किया गुस्से का इज़हार

खबरनेशन/Khabarnation  

इंदौर। माणिकबाग स्थित हज़रत ख्वाजा सुल्तान मोरी वाले बाबा दरगाह कमेटी द्वारा मस्जिद के गेट के सामने दहशतगर्दी के खिलाफ नारेबाज़ी की और आतंकवाद का पुतला भी जला कर प्रदर्शन किया गया।

मोरी वाली दरगाह वक़्फ़ कमेटी के अध्यक्ष इस्माईल खान ने बताया कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से मुस्लिम समाज मे भी आक्रोश है।कमेटी द्वारा मस्जिद के गेट के सामने पाकिस्तान मुर्दाबाद,भारतीय सैनिक अमर रहें के नारों के साथ मुस्लिम समाज द्वारा मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कमाल भाई ने कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा पूरा मुस्लिम समाज इस हादसे से आहत है और दुख की घड़ी में शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है। हर कोई इस हमले का बदला लेने की मांग कर रहा है।मुस्लिम समाज द्वारा शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई और हमले की निंदा करते हुए आतंकियों के जल्द सफाए की मांग की। वहीं माणिकबाग स्थित ख्वाजा सुल्तान मस्जिद के बाहर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका।इस मौके पर सूफी हज़रत इमरान बाबा ने कहा आतंकवादियों द्वारा कायराना हमला पूरी इंसानियत के खिलाफ है।मुस्लिम समाज की विभिन्न संस्थाओं ने आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इंदौर जिला वक़्फ़ कमेटी के अध्यक्ष महफूज़ पठान,अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के अध्यक्ष सैयद शाहिद अली,कर्बला कमेटी के अध्यक्ष फ़ारूक़ राईन,मजीद खान फ्रिज वाले,साजिद रॉयल,फहीमउल्लाह खान,साजिद गुड्डू,अमजद खान,बबलू खान,रेहान शेख,जमील लाला,साजिद अंसारी आदि ने शहीद सैनिकों को खिराजे अक़ीदत पेश की।

Share:


Related Articles


Leave a Comment