मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद

जिन लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को संसद जाने से रोका, वही आज बाबा साहब के नाम पर वोट मांग रहे- डॉ. मोहन यादव
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी बाबा साहब के सामाजिक समरसता के कार्य को आगे बढ़ा रहे - श्री विष्णुदत्त शर्मा

Khabar Nation
भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संविधान निर्माता और सामाजिक समरसता के पुरोधा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रविवार को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बाबा साहब अमर रहे के जयघोष के साथ प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वयं के जीवन में कष्ट, परेशानी और मान-अपमान सहकर दलितों, शोषितों, वंचितों के हकों की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने किया है। सभी वर्गों को साथ लेकर उनके हितों को ध्यान में रखकर बाबा साहब द्वारा बनाए संविधान की वजह से आज दुनिया के सबसे बड़ा लोकतंत्र गौरवान्वित हो रहा है। सामाजिक समरसता को कायम करने के लिए उन्होंने स्वयं के मान-अपमान को भूलकर कार्य किया है। सबके हित और हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले महामानव बाबा साहब को संसद जाने से रोकने का कार्य किया गया। बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जिन लोगों ने बाबा साहब को संसद में जाने से रोकने का कार्य किया, आज वही लोग बाबा साहब के नाम पर वोट मांगने का कार्य कर रहे हैं। संविधान निर्माण के साथ सामाजिक समरसता के लिए बाबा साहब के अद्वितीय योगदान के लिए हम सभी लोग हमेशा-हमेशा उनका स्मरण करते रहेंगे।
प्रधानमंत्री जी सामाजिक समरसता के सूत्र पर गरीबों की जिंदगी बदल रहे - श्री विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता और सामाजिक समरसता के पुरोधा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म-जयंती पर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। बाबा साहब ने अपने जीवन में व्यक्तित्व व कृतित्व से देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। सभी नागरिकों व भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब के बनाए संविधान और सामाजिक समरसता के सूत्र को लेकर कार्य करते रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक समरसता के सूत्र वाक्य को साकार करते हुए सबका साथ, सबका विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी सामाजिक समरसता के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए गरीब कल्याण की योजनाएं बनाई और गरीबों की जिंदगी बदलने के लिए कार्य कर रहे हैं।  
भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी पुष्पांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अशीष अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल लोकसभा प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा, पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, पूर्व विधायक श्री धु्रवनारायण सिंह, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, श्री अनिल अग्रवाल लिली सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment