मोदी राज में बेरोजगारी ने 45 साल का रिकार्ड तोड़ा

युवा कांग्रेस दे रही है घर-घर जाकर कांग्रेस की न्याय की गारण्टी
डोर टू डोर अभियान के तहत युकां.अध्यक्ष श्री मितेंद्र इंदौर के ग्राम बेगमखेड़ी पहुँचे
-मितेंद्र दर्शन सिंह यादव

KHABAR NATION

भोपाल

भारतीय युवा कांग्रेस के डोर टू टोर अभियान के तहत आज मध्यप्रदेष युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मितेंद्र दर्षन सिंह यादव, जिला युवा कांग्रेस इंदौर ग्रामीण के नेतृत्व में चल रहे डोर टू डोर अभियान में शामिल हुए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मितेंद्र सिंह इंदौर के ग्राम बेगमखेड़ी पहुँचे। जहां उन्होंने गांव में घर-घर पहुँचकर युवा कांग्रेस द्वारा युवाओें,महिलाओं और आमजनों को कांग्रेस द्वारा दी जाने वाली गारण्टियों के बारे में बताया।
इस अभियान के तहत संपर्क के दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि यदि देष में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस, तीस लाख सरकारी नौकरियां, जरूरतमंद महिलाओं को सलाना एक लाख रूपया नारी सम्मान के रूप में, किसानों को एमएसपी, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी 400 रूपये प्रतिदिन दिए जाने की गारण्टी के साथ ही अन्य कई तरह की गारण्टियां कांग्रेस दे रही है।    
वहीं, युकां. अध्यक्ष ने अपने संपर्क के दौरान यह भी लोगों को जानकारी दी कि भाजपानीति केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देष में पढ़े-लिखे षिक्षित नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। वहीं देष में बेरोजगारी का 45 सालों का रिकार्ड भी इसी भाजपा सरकार में टूट गया है।    
प्रदेष भर में भारतीय युवा कांग्रेस के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान इंदौर के ग्राम बेगमखेड़ी में जिसमें जिला युवा कांग्रेस इंदौर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री दौलत पटेल, म.प्र.युवा कांग्रेस के महासचिव श्री चेतन चौधरी, पार्षद सीमा सोलंकी, सरपंच रवि मंडलोई, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्षगण और युवा कांग्रेस के तमाम  साथी उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment