मुख्यमंत्री के समक्ष उज्जैन के कांग्रेस नेता भाजपा में हुए शामिल

KHABAR NATION
भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर उज्जैन के कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष अखिल भारतीय आंजना समाज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष और उज्जैन जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री हटेसिंह पटेल, उमरिया पंचायत के सरपंच श्री त्रिभुवन त्रिवेदी, हमीरखेड़ी उज्जैन के सरपंच श्री सिंगाराम, उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री मनीष अग्रवाल, डॉ अजयसिंह भदौरिया, श्री अमित जैन, ब्लाक अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र पाटीदार के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं ने भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment