बीपीएल किसानों के कुंए तक बिजली पहुंचाने पर राज्य सरकार के प्रति आभार

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज कैरो ने अनुसूचित जाति के बीपीएल कृषक के कुए तक बिजली लाईन पहुंचाने का दायित्व बिजली कंपनी द्वारा संभालने पर राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।

कैरो ने अनुसूचित जाति बस्तियों में मनोनीत बस्ती प्रमुखों से आग्रह किया हैं कि वे अनुसूचित जाति बस्तियों, मजरों, टोलों में नागरिकोचित सुविधाओं के विस्तार की कमियों पर ध्यान देकर उन्हें दूर करने का प्रयास करें, ताकि इन बस्तियों में भी रोशनी पहुँच सके। राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में लोक कल्याणकारी कार्यो के लिए कलेक्टरों को प्रचुर शक्तियां प्रदान की हैं। कलेक्टर 10 लाख रूपए लागत के कार्य स्वयं करा सकेंगे। इससे अधिक लागत के कार्यो के लिए कलेक्टर को अनुसूचित जाति आयुक्त से अनुमति लेना होगी। इसी क्रम में अनुसूचित जाति बीपीएल श्रेणी में किसान के सिंचाई कूप तक बिजली लाईन डालने और कनेक्शन देने की जिम्मेदारी विद्युत कंपनी को सौंप दी गयी हैं।

कैरो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मिशन अंत्योदय हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार योजनाओं के माध्यम से पहुंची हैं। सौभाग्य योजना के माध्यम से समाज के उन अनुसूचित जाति, जनजाति बस्तियों को रोशन करने का काम शिवराज सरकार ने किया हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment