हरदा के वनांचल में हैं सुव्यवस्थित हाई स्कूल और आकर्षक भवन

भोपाल। हरदा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर वनांचल के ग्राम कायदा और चंद्रखाल में सुव्यवस्थित हाई स्कूल भवन बन जाने से आसपास के 15 गांव के बच्चों शिक्षा की राह भी आसान हो गई हैं। यहां पढ़ने वाले 9 वीं और 10 वीं की छात्रा भूरिया और कीर्ति बतलाती हैं कि अगर यह स्कूल नहीं खुलता और इतना अच्छी, सुविधाओं वाला भवन नही होता तो आठवीं के बाद उनकी पढ़ाई संभव ही नहीं थी। घरवाले गांव से 40 किलोमीटर दूर रहटगांव के स्कूल में पढ़ने जाने की इजाजत नहीं देते, क्योंकि यहां आवागमन के अच्छे साधन भी नहीं हैं। 

ग्राम कायदा के हाईस्कूल में 116 बच्चे तथा ग्राम चंद्रखाल के हाई स्कूल में 90 बच्चे पढ़ रहे हैं। सुव्यवस्थित स्कूल भवनों के निर्माण पर एक-एक करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।

वनवासी ग्राम कायदा में 150 वनवासी परिवार निवास करते हैं। इस गांव की जनसंख्या 1100 हैं। इसी प्रकार, ग्राम चंद्रखाल में 250 वनवासी परिवार रहते हैं और गांव की जनसंख्या 1275 हैं।

ग्राम चंद्रखाल और कायदा के हाई स्कूल भवन की भव्यता और सुविधाओं को देखकर वनवासी विद्यार्थी बहुत हैं। अब वनवासी ग्रामों के बच्चे नियमित रूप से स्कूल आने लगे हैं और मन लगाकर पढ़ते भी हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment