सम्पूर्ण सिख समाज कांग्रेस के साथ हैं, कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे: सच सलूजा

खबर नेशन / Khabar Nation
इंदौर/ संपूर्ण सिख समाज कांग्रेस के साथ है, कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे, मप्र कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सच सलूजा ने सिख समाज के युवकों के प्रतिनिधिमंडल ने इंदौर के अभय प्रशाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से हुई मुलाक़ात के दौरान उक्त बात कही।
सिख यूथ एसोसिएशन आफ इंदौर एवं खालसायी खेल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष सच सलुजा ने बताया की इंदौर प्रवास पर आये श्री कमलनाथ जी से सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आपके मुख्यमंत्रीकाल में प्रदेश के गुरुद्वारा साहेब को दी गयी ग्रांट एवं तीर्थ दर्शन योजना में सिख धर्मस्थल शामिल किए थे, उसका हम तहेदिल से धन्यवाद देते हैं। हमारा सम्पूर्ण समाज आपको यक़ीन दिलाता है की हम समाज के युवा कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार दोबारा बनाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे।
सच सलुजा ने बताया की खालसायी खेल गतका में खेलो इंडिया गेम्ज़ में प्रदेश के लिए मेडल जीत कर आए इंदौर के खिलाड़ियों नवदीप सिंह एवं प्रभजोत सिंह का सम्मान भी कमलनाथ जी ने किया एवं गतका एसोसीएशन ने खालसायी खेल गतका को प्रदेश के स्कूल गेम्ज़ में शामिल कर उक्त खेल को भविष्य में कांग्रेस की सरकार आने पर ग्रांट देने की माँग भी रखी।
श्री कमलनाथ जी ने कहा की कांग्रेस सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, हमारी सरकार आने पर हर वो कार्य किए जाएँगे जो समाज उत्थान में सहायक होंगे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999