सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर भाजपा द्वारा लगाई गई मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को दर्शाती हुई प्रदर्शनी

खबर नेशन / Khabar Nation
जन हितेषी योजनाएं और प्रमुख निर्णय रहे मुख्य आकर्षण का केंद्र
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पार्टी सेवा
पखवाड़े के रूप में मना रही है इस ही के अंतर्गत आज सेवा पखवाड़े के पांचवें दिन रीगल चौराहा स्थित प्रीतमलाल दुआ सभागृह में विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
इस प्रदर्शनी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी, महिलाओं एवं किसानों सहित वृद्ध जनों के लिए चलाए जा रही योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री अटल भूजल योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री महिला शक्ति योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाओं सहित माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णयों जैसे राम मंदिर निर्माण, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370, ट्रिपल तलाक को दर्शाती हुई प्रदर्शनीया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा, गोपीकृष्ण नेमा, बाबूसिंह रघुवंशी, बालकृष्ण अरोरा(लालू), नगर महामंत्री संदीप दुबे, सविता अखण्ड, पदमा भोजे, अंजू माखीजा, प्रणव मंडल, योगेश गेंदर, अतुल बनवड़ीकर, मनदीपसिंह बाजवा, माधुरी जायसवाल, ऋषिसिंह खनूजा, पप्पु ठाकुर, राजा कोठारी, शेख असलम, रघु यादव, अनिल भोजे, हर्षवर्धन बर्वे, मलय दीक्षित, दिलीप शर्मा, कंचन गिदवानी, अनिल गौहर, पंखुडी डोसी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999