नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये होगी अलग-अलग तहसील : मंत्री डॉ. मिश्र

दतिया में नवीन तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण

भोपाल। जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में 72 लाख रुपए लागत से बने नवीन तहसील भवन का लोकार्पण किया। डॉ. मिश्र ने इस मौके पर बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक लाख से अधिक आबादी वाले नगरों में दो तहसील बनाई हैं। इस व्यवस्था में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग तहसील रहेगी। उन्होंने कहा कि दो तहसीलें बन जाने से नागरिकों को राजस्व संबंधी कार्यों में काफी सहूलियत रहेगी।

डॉ. मिश्र ने कहा कि शीघ्र ही दतिया में सिटी बस सेवा प्रारंभ की जायेगी, ताकि लोग नवीन कलेक्ट्रेट, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, कोर्ट भवन सहित अन्य स्थानों पर आसानी से आ-जा सकें। इस अवसर पर विधायक प्रदीप अग्रवाल और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

गोराघाट ग्राम सभा में डॉ. मिश्र : जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ग्राम गोराघाट में हुई ग्रामसभा में सम्मिलित हुए। ग्राम सभा में मुख्यमंत्री श्रमिक सुरक्षा योजना में पंजीकृत श्रमिकों को शासन की योजनाओं के फायदों की जानकारी दी गई। इस दौरान गोराघाट पंचायत में 541 श्रमिकों का पंजीयन हुआ। डॉ. मिश्र ने ग्रामसभा में कहा कि ग्रामवासी यहाँ मिली योजनाओं की जानकारी का आगे बढ़कर लाभ भी प्राप्त करें। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment