पशुपालन से रोजाना चार हजार रुपये की आय प्राप्त कर रहे राजू रामचन्द्र

भोपाल। नीमच जिले के कुकड़ेश्वर निवासी राजू रामचन्द्र उपलावदिया पशुपालन व्यवसाय से रोजाना चार हजार रुपये कमा रहे हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय बंद कर पशुपालन को अपनाया हैं। शुरूआत में राजू रामनन्द्र ने आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना में बैंक से 6 लाख रुपये का ऋण लिया। राजू रामचन्द्र के पास 14 दुधारु गाय हैं और वे प्रतिदिन 160 लीटर दूध का उत्पादन करते हैं। इससे वह प्रतिदिन चार हजार रुपये की आय अर्जित कर रहे हैं। पशुपालन के प्रति उनकी रुचि देखते हुए पशुपालन विभाग की आत्मा योजना में प्रगतिशील पशुपालक के रूप में राजू रामचन्द्र उपलावदिया को दस हजार रुपये के पुरस्कार के लिये भी नामांकित किया गया हैं। 

राजू रामचन्द्र पशु आहार अपने घर में ही तैयार करते हैं जिसमें कार्बोहाइट्रेड, प्रोटीन, वसा, खनिज, लवण एवं विटामिन शामिल होता हैं। वे कहते हैं कि जब से उन्होंने पशुपालन शुरू किया हैं, तब से वे अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। अब वे इस काम को और बड़े पैमाने पर करने का विचार कर रहे हैं।

आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन (डेयरी) योजना, बैंक ऋण एवं अनुदान पर संचालित हैं। इस योजना में पशुपालन के लिये 5 से 10 दुधारु पशु खरीदने पर सामान्य वर्ग के पशुपालक को अधिकतम डेढ़ लाख का अनुदान एवं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के पशुपालक को 2 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment