रामबाई को मौसम की मार से बचायेगा प्रधानमंत्री आवास

भोपाल। होशंगाबाद के ग्राम रायपुर की 60 वर्षीय रामबाई का बुढ़ापा अब चैन से अपने घर में ही कट जाएगा। उसे बरसात में पानी, सर्दी के मौसम में ठंड और गर्मी के मौसम में धूप की मार नहीं झेलनी होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से रामबाई का स्वयं के आवास का सपना साकार हो गया हैं।

बचपन में पिता के घर और फिर शादी के बाद पति के घर में 60 साल तक का जीवन टपरिया में काट चुकी रामबाई का कहना हैं कि कच्ची टपरिया में जीवन काटना बहुत कठिन हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति की खबर उन्हें ग्राम पंचायत के सचिव से मिली। ढाई लाख रुपये की लागत से 2 कमरों वाला रामबाई का आवास शौचालय सहित बनकर तैयार हो चुका हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment