लोकसभा चुनाव हेतु लोकसभा प्रभारियों में आंशिक परिवर्तन

नवीन प्रभारियों को सौंपा दायित्व
 Khabar Nation
भोपाल,

 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव हेतु लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई थी। अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी श्री भंवर जितेन्द्र सिंह द्वारा प्रदेश के 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रभारियों के दायित्व में आंशिक परिवर्तन कर नवीन दायित्व सौंपे गये हैं।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्रवार सौंपे गये नवीन दायित्व अनुसार श्री रामनिवास रावत-मुरैना, श्री लाखनसिंह यादव-भिंड, श्री अशोक सिंह-ग्वालियर, जयवर्धन सिंह-गुना, श्री नितेन्द्र राठौर-सागर, श्री यादवेन्द्र सिंह-टीकमगढ़, श्री मुकेश नायक और श्री हर्ष यादव-दमोह, आलोक चतुर्वेदी-खजुराहो, राजेन्द्र कुमार सिंह-सतना, डॉ. गोविंद सिंह-रीवा, श्री विनय सक्सेना-सीधी, डॉ. अशोक मसकोले-शहडोल, श्री लखन घनघोरिया-जबलपुर, कदीर सोनी-मण्डला, ठाकुर रजनीश सिंह-बालाघाट, श्री सुनील जायसवाल-छिंदवाड़ा, सुखदेव पांसे-होशंगाबाद, एन.पी. प्रजापति और पी.सी. शर्मा-विदिशा, महेन्द्र जोशी-भोपाल, प्रियव्रत सिंह-राजगढ़, श्री सज्जन सिंह वर्मा-देवास़, श्री रवि जोशी-उज्जैन, सुश्री मीनाक्षी नटराजन और नरेन्द्र नाहटा-मंदसौर, श्री बाला बच्चन-रतलाम, श्री उमंग सिंघार-धार, श्रीमती शोभा ओझा और श्री सत्य नारायण पटेल-इंदौर, डॉ. विजय लक्ष्मी साघो-खरगौन, श्री आर.के. दोगने-खंडवा और आरिफ मसूद एवं सुखदेव पांसे को बैतूल लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment