प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दलितों के विकास व उत्थान के लिए कार्य कर रहे- श्री आलोक शर्मा

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, भोपाल से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा और जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने अनसूचित मोर्चा के प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित
कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराने का कार्य  किया
- श्री भगवानदास सबनानी
भाजपा सरकार ने अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक के लिए योजनाएं चला रही
- श्री सुमित पचौरी

KHABAR NATION
भोपाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा और भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा द्वारा भोपाल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया।  श्री सबनाने ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराने के लिए कार्य किया। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस पार्टी ने कभी सम्मान नहीं दिया। पार्टी प्रत्यशी आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दलितों के विकास व उत्थान के लिए कार्य  कर रहे हैं। वहीं जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक के लिए योजनाएं चला रही है। सम्मेलन को पूर्व सांसद श्री आलोक संजर ने भी संबोधित किया है।
अबकी बार 400 पार के लिए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को लेकर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नारी शक्ति वंदन कानून बनाकन देश की संसद और देशभर की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बना दिया है। इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य रखा गया है, इस लक्ष्य को प्राप्त करने और श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अनुसूचित समाज के भी लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, इसके लिए समाज के लोग, सामाजिक संगठन व प्रबुद्धजन मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें।
मतदान से पहले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की बदहाली जरूर याद करें
पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र और मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा अनुसूचित वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए भी कई योजनाएं चला रहे हैं। युवाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण के साथ पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने के साथ स्वरोजगार के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आप सभी प्रबुद्धजन हैं, 2003 से पहले के मध्यप्रदेश की स्थिति से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि मतदान से पहले 2014 से पहले देश की क्या स्थिति थी उसे जरूर याद करें। कांग्रेस शासनकाल में मध्यप्रदेश और देश बदहाली के दौर में पहुंच गया था। भाजपा सरकार मध्यप्रदेश और देश को विकास के रास्ते पर लाने का कार्य किया है।
प्रधानमंत्री जी भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को विकसित बनाने के साथ विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए आप सभी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाएं और श्री नरेन्द्र मोदी जी का हाथ मजबूत करें। भाजपा मध्यप्रदेश की सभी 29 की 29 लोकसभा सीटें जीत रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment