भोपाल के डिजास्टर सिटी की तस्वीर बदलकर विकास का नया मॉडल स्थापित होगा- आलोक शर्मा

प्रत्याशी आलोक शर्मा ने किया जगह-जगह जनसंपर्क

KHABAR NATION
भोपाल

भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा का धुंआधार प्रचार जारी है। इस दौरान वे जनता से सीधा संवाद भी  कर रहे हैं। इस दौरान रहवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। खास बात है कि रोजगार को लेकर युवा वर्ग को आलोक शर्मा की बातें ज्यादा प्रभावित कर रही हैं। शर्मा शनिवार को गोविंदपुरा विधानसभा की विभिन्न कालोनियों में जनसंपर्क करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नव मतदाता युवाओं से संवाद किया। आलोक शर्मा बोले - भोपाल को डिजास्टर सिटी की इमेज से बाहर लाकर, विकास का नया मॉडल स्थापित करूंगा। साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े, इसकी प्लानिंग की है। भोपाल को प्रदेश के आईटी सिटी के रूप में डेवलप करने का प्लान है। इसके अंतर्गत यहां बड़ी आईटी कंपनियां अपनी शाखाएं खोलेंगीं जिससे युवाओं को यहीं पर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। बीएचईएल की दो हजार एकड़ अतिशेष भूमि पर बड़ा बिजनेस सेंटर डेवलप करेंगे। स्टार्टअप्स के लिए बढ़ावा देंगे। भोपाल से बड़े शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी व ट्रेन सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित करेंगे। गोविंदपुरा में जनसंपर्क के दौरान आलोक शर्मा के साथ विधायक एवं मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, मंडल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षद, बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण भी साथ थे। शर्मा ने बाबड़िया कलां, राधा कृष्ण मंदिर, डूडी इमली होते हुए अपोलो अस्पताल, इंडस चौराहा, महिंद्रा चौराहा, जय भवानी, रोहित नगर, लक्ष्मी परिसर, वेरछा मावा चौराहा रोहित नगर एवं आसपास की कॉलोनियों में जनसंपर्क किया।
बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली
प्रत्याशी आलोक शर्मा ने शाम को मानस उद्यान में उत्तर विधानसभा में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से सभी बूथ अध्यक्ष, पोलिंग एजेंट, रिलीवर, टेबल पर बैठने वाले कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र टोली के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment