शाम को शराब दुकान पर लगता है मेला सड़क पर होता है जाम


अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन/Khabar Nation
विदिशा। शहर के व्यस्ततम इलाके माधवगंज क्षेत्र में स्थित शराब दुकान पर शाम के समय काफी भीड़ लगती है। जिसकी वजह से इस रोड पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। 
माधवगंज से लेकर पुरानी जिला अस्पताल तक का यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है। इसी स्थान पर बीच वाले पेट्रोल पंप के सामने माधवगंज शराब दुकान स्थित है। इसी रोड पर कई नर्सिंग होम, कोचिंग सेंटर, क्लीनिक सहित अन्य संस्थान भी मौजूद हैं और मुख्य बाजार जाने का रास्ता भी ये ही है जिसकी वजह से इस रोड पर काफी चहलकदमी रहती है। पेट्रोल पंप के ठीक सामने मौजूद शराब दुकान पर शाम के वक्त मेले जैसा नजारा होता है। जिसकी वजह से यहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और यहां से निकलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खासकर महिलाएं यहां से निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं ।
प्रशासन को इन सब विषयों को ध्यान में रखकर उक्त शराब दुकान के सामने जाम लगने एवं असुरक्षा की स्तिथि उत्पन्न ना हो इसके लिए कठोर कदम उठाना चाहिए और इस दुकान को यहां से किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर देना चाहिए

Share:


Related Articles


Leave a Comment