भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय में जिले के किसान मोर्चा की बैठक संपन्न

बैठक को जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, एवं लोक सभा प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा सहित किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजेश सिंह ने भी  संबोधित किया
Khabar Nation
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है भारतीय जनता पार्टी अपने प्रचार अभियान को और धारदार बनाने में जुटी गई है। शनिवार को भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय में जिले के किसान मोर्चे की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि किसान मोर्चा की सहभागिता भोपाल लोकसभा क्षेत्र में भी है। भाजपा सरकार में किसान और गांव की तस्वीर बदल गई है। खेतों में उपज की बात हो, सिंचाई की बात हो, गांव में सड़कों की बात हो, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो या अन्य समस्याओं की बात हो। भारतीय जनता पार्टी ने चहुंमुखी विकास में करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। ऐसे में किसान मोर्चा की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए आज से ही परिश्रम करना होगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ने किसान भाइयों का सम्मान तो बढाया ही है साथ में आर्थिक लाभ भी पहुंचाया है। ऐसी अनेकों और योजनाएं हैं जो किसान भाइयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में लागू हुई है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान भाइयों के जीवन में बदलाव आए हैं। प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा किया कि किसान अब मजबूर नहीं है, दयनीय नहीं है। कांग्रेस की सरकारों ने किसान को दीन-हीन बनाकर रखा। नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही गांव के विकास की बात की। किसानों को संपन्न बनाने की बात की। आज गांव और किसान दोनों की तस्वीर और तकदीर बदल गई है। किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री जी योजना लेकर आए। अब किसान भाई खेती में भी अच्छा लाभ कमा रहे हैं। और फसलों के साथ-साथ अन्य लाभ भी खेती से ले रहे हैं।                

मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा, एवं भाजपा भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, लोकसभा चुनाव संयोजक पूर्व सांसद श्री आलोक संजय प्रदेश कर समिति सदस्य श्री सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल,   किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ,जिला महामंत्री श्री मनोज शर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष श्री अमित सिंह जादौन जी एवं श्री राकेश सिंह बिष्ट जी, श्री राजकुमार भार्गव,जिला मंत्री श्री रत्नेश सिंह जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री योगेश राजपूत जी, श्री देवांश सिंह मेहर जी एवं जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री सहित कार्यकर्ता गण  उपस्थित रहे।       

Share:


Related Articles


Leave a Comment