सरकार किसी को निराश नहीं होने देंगी: मंत्री मीना सिंह कृषकों को केसीसी प्रदाय


अर्पित उपाध्याय / खबर नेशन / Khabar Nation

विदिशा। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को जिले में सबको साख, सबका विकास का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारी साख समितियों के सदस्य कृषकों को फसल ऋण वितरण, प्रधानमंत्री सम्माननिधि, पशुपालकों एवं मत्स्य पालन हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किए गए है। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। कार्यक्रम में मौजूद मंत्री मीना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री के द्वारा हितग्राहियों से किए गए संवाद, लघु फिल्म तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा। 
प्रदेश की आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग की मंत्री मीना सिंह ने जिला मुख्यालय पर एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गो का ध्यान रख रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी को भी निराश नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री द्वारा हर रोज नवाचार कर वर्ग विशेष के हितग्राहियों को लाभांवित कराया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के पूर्व कार्यकाल में किए गए जनकल्याण कार्यो व योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मध्यप्रदेश आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है। इस कार्य में सबसे पहले किसान बंधुओं की आमदनी दुगनी हो को मूर्तरूप देने के कार्य सम्पादित हुए है। खेती के क्षेत्र में नवाचार की ख्याति से मध्यप्रदेश जाना जाने लगा है। प्रदेश में कोरोना अवधि के दौरान भी रिकार्ड तोड़ समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी कर सहकारी साख समितियों के उत्कृष्ट कार्यो को दर्शाता है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में आयोजित कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गरीब सर्वहारा वर्ग को विकास की कड़ी में जोड़ते हुए एक श्रृंखला को मूर्तरूप दिया है। हर रोज किसी ना किसी विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदेश के संबंधित पात्रताधारियों को दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु जो भी योजनाएं बनाई जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि कोई भी किसान केसीसी से वंचित ना हो के पुख्ता प्रबंध प्रदेश में सुनिश्चित किए गए है। अब पहली बार पशुपालन व मत्स्यपालन कार्यो को मूर्तरूप देने वालों को केसीसी जारी हो रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. राकेश जादौन, पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टण्डन ने भी सम्बोधित किया।
हितग्राही लाभांवित हुए 
मंत्री मीना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप प्रधानमंत्री सम्माननिधि योजना के चार हितग्राहियों को तथा पशुपालन योजना के अंतर्गत छह हितग्राहियों को एवं मत्स्यपालन योजनातंर्गत एक हितग्राही को केसीसी वितरित की गई। 
प्रतिवेदन
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ विनय प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम के शुभांरभ में सबको साख सबका विकास के तहत जिले में शासकीय सहायता प्रदाय के संबंध में किए गए कार्यो पर आधारित प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले में लाभांवित होने वाले नवीन हितग्राहियों में पीएम किसान सम्माननिधि के लाभांवित 7031 कृषकों के केसीसी में राशि 63.15 करोड़ की साख सीमा स्वीकृत, उक्त स्वीकृत साख सीमा से 7031 कृषकों को राशि 35.99 करोड़ का फसल ऋण वितरण किया जा रहा है। 
दुग्ध सहकारी समितियों के अतिरिक्त अन्य पशुपालकों की संख्या 1033 को राशि 185.22 लाख के क्रेडिट कार्ड वितरित किए जा रहे है। दुग्ध सहकारी समितियों से संबंद्ध 175 पशुपालकों को राशि 36.99 लाख के क्रेडिट कार्डो का वितरण इसके अलावा मत्स्य सहकारी समितियों के 16 सदस्यों को मछली पालन हेतु केसीसी जीरो ब्याज दर पर जारी किए गए है। उन्होंने फसल ऋण की वर्षवार वितरण हेतु जारी की गई राशि पर भी प्रकाश डाला है। एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर डा. पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के अलावा संदीप सिंह डोंगर, बाबूलाल ताम्रकार, श्यामसुन्दर शर्मा, राजेश जैन, राकेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंह चौहान तथा सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक केके द्विवेदी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी, मीडियाकर्मी, हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment