आलोक शर्मा का जनसंपर्क के दौरान सीहोर के गांव-गांव में भव्य स्वागत

कई स्थानों पर जेसीबी से बरसाए फूल
मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने कार्यकर्ताओं का उत्साह

 Khabar Nation
भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सोमवार को सीहोर के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान वे लगभग 65 गांवों में पहुंचे और लोगों से मेल-मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं और साफा पहनाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में गांव-गांव में लोगों में माहौल बना है। अनोखा स्वागत कई गांव में तो ग्रामीणों ने अनोखा स्वागत किया। रोड के दोनों तरफ जेसीबी लगाकर उस पर से पुष्प वर्षा की गई। प्रत्याशी का स्वागत करने कार्यकर्ताओं ने
जगह-जगह स्वागत मंच बनाए थे। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा को शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सीताराम यादव,  मंडल अध्यक्ष, अशोक सैनी, पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे समय साथ रहे। कई गांव में कार्यकर्ता स्वागत के लिए ढोल-ढमाके लेकर खड़े दिखे। इन गावों में किया जनसंपर्क - जमोनिया तालाब, दीपड़ा, रायपुरा, मुंगावली, बडवेली जोड़, मुहाली, डोबरा जोड़, सेमरा दांगी, छापरी, तोरनिया, अतरालिया, सतोरनिया, झारखेड़ा घाटी, दोराहा जोड़, कातपोन, सतपोन, हाल्याभील,  सोनकच्छ, पाटन, बरखेड़ी, जमोनिया खुर्द, दोराहा, चैनपुरा, नहर, शाहजहांपुर, मानपुरा, नबीपुर चौकी, बरखेड़ा देवा, खरेट, सिकंदर गंज, चौकी, महुआ खेड़ा, कसारखेड़ी, बरखेड़ा देवा,खाईखेड़ा, हिनौती,  रसूलपुरा, पीपलखेड़ा, अहमदपुर, मंदखेड़ा, कल्लत, हतियाखेड़ा, नाईखेड़ी, अजमत नगर, पंदा जोड़, गाडीबगराजज़ पाडल्या, सुआखेड़ी, जुगराजपुरा, सीलखेडा पंचायत, बरखेड़ा हसन, मुंगावली, बनखेड़ी, तिनोनिया जोड़, सांकला जोड़, चंदबढ़ जोड़, करनाल पीलूखेड़ी जोड़ अरनिया सुल्तानपुर पटियाला बमुलिया बमुलियापूरा एवं हिंगोनी जोड़ आदि गांव में जनसंपर्क किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment