प्रदेश के 65 हजार मतदान केंद्रों पर संविधान शिल्पी के जन्मदिन पर कार्यक्रम

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर हर मतदान केंद्र तक पहुंचेगी। पार्टी कार्यकर्ता 65 हजार मतदान केंद्रो पर संविधान शिल्पी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान का पुण्य स्मरण करेंगे।

14 अप्रैल से देशव्यापी ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रदेश में अभियान आरंभ किया जायेगा। पार्टी के सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि अनुसूचित जाति, जनजाति को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को क्षेत्र में प्रभावी ढंग से प्रोत्साहित करेंगे। ग्राम स्वराज अभियान के तहत उज्जवला योजना में ग्रामीण अंचल में पात्र परिवार का चयन कर गैस कनेक्शन देने की तैयारी भी की जा रही हैं। मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति बहुल बस्तियां आने वाले बीस दिनों में वांछित सक्रियता से लाभान्वित होगी। परिवार मूलक योजनाओं की समीक्षा होने से कार्य में गति आयेगी जिससे जनता में बेहतर परिवर्तन का अहसास होगा, इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन सबका साथ-सबका विकास सार्थक होगा।

(खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment