प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा कब्जाधारी ने कहा प्रशासन और राजनैतिक दबाव में कार्यवाही


खबर नेशन / Khabar Nation
विदिशा। रविवार की दोपहर मुखर्जी नगर रोड स्थित एक जमीन पर तहसीलदार अवैध कब्जा हटाने पहुंची। इस दौरान कब्जाधारी ने राजनैतिक दबाव में आकर प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि उनके पास जमीन खरीदी के तमाम दस्तावेज मौजूद हंै। विवाद की स्थिति को देखते हुए कोतवाली टीआई और बाद में सीएसपी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि बाद में प्रशासन ने कब्जा हटा दिया। 
रविवार की दोपहर विदिशा तहसीलदार सरोज अग्निवंशी अपने दल बल के साथ मुखर्जी नगर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय के पास वाली जमीन पर चीरा और फेंसिंग कर किए गए कब्जे को हटाने पहुंची। इस दौरान जमीन पर अपना कब्जा बताने वाले संजय परमार, उनके वकील और अन्य साथी भी मौके पर आ गए और प्रशासन की कार्यवाही को रोकने का प्रयास करते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली टीआई वीरेन्द्र झा और सीएसपी विकास पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। 
संजय परमार का कहना है कि करीब दो से ढ़ाई साल पहले उन्होंने यहां जमीन खरीदी थी। बटान और अन्य कार्य के लिए तहसील में आवेदन लगाया था। पूर्व तहसीलदार और वर्तमान तहसीलदार उस आवेदन पर डेढ़ साल तक उसका निराकरण नहीं कर पाए। दो दिन पहले उसे खारिज कर दिया। जबकि बटान संबंधी मामले में छह महीने से ज्यादा का समय नहीं लिया जा सकता। उन्होंने दबे हुए शब्दों में इस पूरे प्रकरण में राजनैतिक लोगों का दबाव होने और उनके प्रभाव में आकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। हालांकि जब संजय परमार से उक्त राजनैतिक व्यक्ति का नाम जानना चाहा तो वे टाल गए। 
इधर संजय परमार के वकील का कहना है कि इस स्थान पर तीन अलग-अलग खाताधारक है। अन्य व्यक्ति उस जमीन पर कथित ट्रस्ट बनाकर अन्य खाताधारकोंं की जमीन हथियाना चाहते है। इस पूरे मामले में तहसीलदार सरोज अग्निवंशी का कहना है कि वे यदि जमीन का मालिकाना हक बता रहे हैं तो उनके पास बटान आदि क्यों नहीं उपलब्ध करा रहे। उन्होंने रिकार्ड भी दुरूस्त नहीं कराया है। नियमानुसार यहां पर तार फेंसिंग कर अवेध कब्जा मानकर उसे हटाने की कार्यवाही करने आए हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment