कांग्रेस पराजय स्वीकार करने के बजाए ईवीएम पर दोष मढ़ रही है
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने कहा कि कांग्रेस को राजनैतिक पराजय के कारणों पर विचार कर आत्म परीक्षण का साहस दिखाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस जनता द्वारा ठुकराए जाने की हकीकत स्वीकार करने के बजाए अपनी पराजय का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़कर ईवीएम को खलनायक सिद्ध करने पर तुली है।
उन्होंने कहा कि गुजरात में संपन्न मतदान में ईवीएम की शिकायत पर निर्वाचन आयोग के तत्काल जांच पड़ताल की और ईवीएम को वीवीपेट से मिलान किया तथा शिकायत को निराधार साबित कर दिया। लुणावत ने कहा कि गुजरात के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी की पराजय स्वीकारते हुए मतदान की निष्पक्षता पर अपनी मोहर लगाते हुए कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव में कही कोई गड़बड़ी या धांधली नहीं हुई है। उन्होंने गुजरात में पार्टी की पराजय की जिम्मेदारी लेने का नैतिक साहस दिखाया और निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और सामयिक कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने ही विपक्ष के निराधार आरोप की हवा निकाल दी है। (खबरनेशन / Khabarnation)