शाहपुरा तालाब की सफाई कर स्वच्छता रैली निकाली गई

भोपाल। केन्द्रीय जल-संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश में 16 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं। पखवाड़े के दौरान सोमवार को भोपाल के बंसल अस्पताल के नजदीक शाहपुरा तालाब की सफाई का कार्य किया गया और स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता कार्य में वाप्कोस लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 

रैली के माध्यम से जन-सामान्य को 'स्वच्छ रहो-स्वस्थ रहो' का संदेश दिया गया। अधिकारियों-कर्मचारियों ने विसर्जन घाट पर भी सफाई कार्य किया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान खण्डवा के दूधतलाली तालाब, बुरहानपुर के रेणुका तालाब, उज्जैन की क्षिप्रा नदी के गौघाट, पीथमपुर के संजय जलाशय, देवास के मेंदकी गाँव के जलाशय में सफाई का कार्य किया गया। इसी तरह बैतूल में ताप्ती नदी के घाट पर, होशंगाबाद में नर्मदा नदी के मंगल घाट पर, विदिशा में मधुर पार्क के समीप के जलाशय, नागदा में चम्बल नदी, रतलाम में अमृत सागर तालाब, मंदसौर में शिवना नदी घाट, नीमच में संजीवनी तालाब और सीहोर में टाउन हॉल के पास स्थित जलाशय में स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सफाई कार्य किया गया। (खबरनेशन / Khabarnation)


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment