रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड परिसर में सफाई कार्य प्रातः 6 बजे से हो प्रारंभ*

इंदौर शहर में सफाई कार्य इतना बेहतर हो कि आने वाले यात्री को स्वच्छ इंदौर की अनुभूति हो- महापौर

Khabar Nation

इन्दौर

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को प्रातःकाल शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने हेतु छोटी ग्वालटोली, सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र तथा राजशाही कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पंखुड़ी जैन डोसी, झोनल अधिकारी श्री गीतेश तिवारी, क्षेत्रीय सीएसआई एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

      महापौर श्री भार्गव ने छोटी ग्वालटोली स्थित पटेल प्रतिमा रोटरी के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रोटरी निर्माण की योजना, कार्य की प्रगति, प्रस्तावित कार्यों तथा कार्य कर रही एजेंसी की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए सफाई कार्य में संलग्न कर्मचारियों की संख्या, उनके कार्य समय एवं कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण

      रेलवे स्टेशन परिसर में निरीक्षण के दौरान महापौर ने सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाए जाने पर तत्काल स्टेशन मास्टर से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने रेलवे परिसर में बड़ी साइज के डस्टबिन लगाने , सफाई व्यवस्था का स्पष्ट टाइम-टेबल तैयार करने एवं प्रातः 6:00 बजे से ही नियमित सफाई कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, रेलवे परिसर की सफाई समीक्षा बैठकों में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं सफाई दरोगा को सम्मिलित करने के निर्देश दिए, जिससे सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके।

      महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में देश का सिरमौर शहर है, ऐसे में रेलवे स्टेशन परिसर भी स्वच्छ एवं आकर्षक होना चाहिए ताकि यहां आने वाले यात्री "स्वच्छ इंदौर" की अनुभूति कर सकें। उन्होंने परिसर में अवैध ठेलों एवं यातायात अवरोधक गतिविधियों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

सरवटे बस स्टैंड का निरीक्षण

      महापौर ने सरवटे बस स्टैंड परिसर की सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई इंचार्ज से कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्य समय एवं सफाई पद्धति संबंधी जानकारी ली। परिसर में जाले पाए जाने पर महापौर ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाई और सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाली एजेंसी पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए।

      साथ ही, डस्टबिन बदलने, प्रातः 6:00 बजे से ही सफाई कार्य प्रारंभ करने एवं गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों पर चलानी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। महापौर ने विशेष रूप से बस चालकों एवं संचालकों को बस की धुलाई कर परिसर में गंदगी फैलाने पर चालानी कार्रवाई करने हेतु भी निर्देशित किया।

      स्वच्छता अभियान में सहभागिता स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महापौर श्री भार्गव ने सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में स्वयं सफाई अभियान में भाग लिया और नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

राजशाही कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण

      इसके पश्चात महापौर ने राजशाही स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां बड़ी मात्रा में कचरा पड़ा हुआ पाए जाने पर उन्होंने तत्काल वेस्ट को निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने एवं स्थल को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

      महापौर श्री भार्गव ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था देशभर में एक मिसाल है और इसे और सुदृढ़ करने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से कार्य करें।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment