शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में लोक सेवा आयोग-2024 की परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों का स्वागत समारोह आयोजित

Khabar Nation
इन्दौर
शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2024 की परीक्षा में अंतिम चयनित 21 अभ्यर्थियों का विभिन्न अधिकारी पदों पर चयन होने से स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इन अधिकारियों में 04 उप जिलाध्यक्ष एवं 04 डीएसपी सम्मिलित हैं।
उक्त सम्मान समारोह में संभागीय उपायुक्त श्री बृजेश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये। इनके द्वारा चयनित अधिकारियों एवं संस्थान में अन्य प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन कर, इन्हें अपने आशीर्वचन दिये गये। संभागीय उपायुक्त द्वारा संस्थान से 21 अभ्यर्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुये प्रशिक्षणरत विद्यार्थियों को भी कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते हुये अपना लक्ष्य हासिल करने हेतु प्रेरित किया गया। चयनित अधिकारियों को श्री बृजेश पाण्डेय द्वारा पीईटीसी का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रथम स्थान पर चयनित डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित श्री देवांशु शिवहरे एवं अन्य सभी चयनित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभव एवं पीईटीसी के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये गये और संस्थान में उपस्थित सभी वरिष्ठ अतिथि प्राध्यापकों एवं पीईटीसी संस्थान का धन्यवाद किया गया। साथ ही वर्तमान में प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों को प्रारंभ से चयन होने तक के सफर को भी साझा किया गया, जिससे कि अपनी पढ़ाई संबंधी उद्देश्य पूर्ण करने में सहायता मिल सके।
अंत में संस्थान की सहायक आयुक्त/प्राचार्य श्रीमती आशा चौहान द्वारा सभी चयनित अधिकारियों को बधाई देते हुये उनके जीवन में आने वाले कर्तव्यों को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से निभाने के लिये तैयार रहने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ संस्थान में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के पूर्व विद्यार्थी परागी गुप्ता, उषा बामनिया एवं शुभम सूर्यवंशी द्वारा किया गया।