मर्जर के मर्ज से मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज को मुक्त कर दिया नववर्ष का तोहफा

मर्जर प्रभावित एवं सिंधी विस्थापितों को मिलेगा लाभ- दुर्गेश केसवानी
 

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल के 2 लाख से अधिक मर्जर प्रभावितों और सिंधी विस्थापितों को उनकी जमीन का मालिकाना देने के लिए केबिनेट बैठक में मंजूरी दिए जाने पर भाजपा के प्रदेश वार्ताकार एवं संस्था सेवा के अध्यक्ष दुर्गेश केसवानी के नेतृत्व में सिंधी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान से भेंटकर सिंधी समाज की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी सरकार का आभार व्यक्त किया। 
 

केसवानी ने बताया कि इस फैसले से लगभग 2 लाख से अधिक मर्जर प्रभावितों को मालिकाना मिलेगा। साथ ही सिंधी विस्थापितों को भोपाल, कटनी, जबलपुर, बुरहानपुर एवं अन्य जिलों में निवासरत सिंधी समाज विस्थापितों को जमीनों के मालिकाना हक संबंधी जो विवाद लंबित है उनका भी निपटारा किया जायेगा एवं बैरागढ़ स्टेशन का नाम संत हिरदाराम के नाम पर किए जाने पर आभार व्यक्त किया है।
 

केसवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं भाजपा सरकार ने समाज को मर्जर के मर्ज से मुक्त कर नववर्ष का तोहफा दिया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौहान को प्रतिनिधि मंडल ने भगवान झूलेलाल का चित्र भेंटकर पुष्पहारों से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। 
 

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से दुर्गेश केसवानी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद गुरूमुखदास लखमानी, शिव ईसरानी, दिनेश चांदवानी, मोहन बृजलानी, रवि वलेचा, राजेन्द्र हेमनानी, तीरथ करमचंदानी, राजू जोतवानी, खेमचन्द्र नागदेव, बंटी बजाज, नरेश लखानी, दिनेश शानू आहूजा, रवि सतवानी, मनोज रायचंदानी सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment