मध्ययुगीन बर्बरता की याद दिलाती है शिवपुरी की घटनाः राकेश सिंह

 

  खबर नेशन / Khabar Nation

                भोपाल। शिवपुरी ज़िले में दो दलित बच्चों की सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, कि बच्चे पंचायत भवन के सामने खुले में शौच कर रहे थे। कहां जा रहा है हमारा समाज और क्यों लोगों के दिलोदिमाग से कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है। मध्ययुगीन बर्बरता की यादें ताजा करने वाले इस हृदय विदारक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को कही।

                भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा कि शिवपुरी की यह घटना लोगों में बढ़ रही क्रूरता, असंवेदनशीलता और समाज की जड़ता को तो प्रदर्शित करती ही है, यह प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता को भी उजागर करती है। उन्होंने कहा कि कुंभकरणी नींद में सोई कमलनाथ सरकार के राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था का नामोनिशान मिट गया है। अपराधी खुलेआम वारदात करते रहते हैं। इस सरकार के पिछले 9 महीनों के कार्यकाल में असामाजिक तत्वों के हौसले तो सातवें आसमान पर पहुंच ही गए हैं, अब तो मासूम बचपन को मौत के घाट उतारते भी उनके हाथ नहीं कांपते।  

                उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में यदि जरा सी भी संवेदनशीलता बाकी है, तो इन बच्चों के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे तथा कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम करे, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो सके। श्री सिंह ने दोनों बच्चों की आत्मिक शांति की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि बच्चों के परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment